प्रथमावलोकन : भारत सरकार का राष्ट्रीय पोर्टल

आज सृजन शिल्पी जी के सौजन्य से भारत सरकार का राष्ट्रीय पोर्टल देखने को मिला। पिछली बार जब मै इस साइट पर गया था तो काफी लिंक टूटे हुए थे और नेवीगेशन भी इतना अच्छा नही था। आज फिर से देखा तो लगा, सचमुच साइट पर काफी मेहनत की गयी है।
आप इस साइट को यहाँ देख सकते है और ये रही एक छोटी सी झलक।
GovtofIndia

जानकारी के लिहाज से इस पोर्टल पर हर वो सूचना उपलब्ध है जो एक नागरिक अपनी सरकार से चाहता है। मैने कुछ सूचनाए देखी जो मुझे अच्छी लगी, जैसे संसद सदस्यों का परिचय। अभी और भी बहुत कुछ है जिसको देखना बाकी है। इन्टरनैट एक्सप्लोरर मे साइट बहुत अच्छी दिखती है, लेकिन फायरफाक्स मे प्रेस विज्ञप्तियां सही नही दिखती, आशा है इस समस्या का जल्द ही समाधान हो जाएगा।

साथियों से निवेदन है कि अपने ब्लॉग मे इस सामग्री का ज्यादा से ज्यादा लिंक दें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस साइट के बारे मे जान सकें। सरका द्वारा, इन्टरनैट पर हिन्दी मे उपलब्ध कराई गयी साइटों मे यह सर्वश्रेष्ठ है। बाकी का विस्तृत विवरण, पूरी साइट देखने और परखने के बाद।

6 responses to “प्रथमावलोकन : भारत सरकार का राष्ट्रीय पोर्टल”

  1. सृजन शिल्पी Avatar

    प्रेस विज्ञप्ति वाले हिस्से की फीड पीआईबी से ली जा रही है जो सी-डैक के ‘योगेशन’ नामक फोण्ट में है। इसलिए जिस सिस्टम पर यह फोण्ट पहले से नहीं है, उसमें दिक्कत आएगी।
    पोर्टल में सुधार के लिए सुझाव दिए जा सकते हैं-
    http://india.gov.in/hindi/speakout/speakout.php

  2. श्रीश शर्मा 'ई-पंडित' Avatar

    वाह ये हिन्दी वाली साइट पहले से थी या अब शुरु हुई है। खैर जो भी हो खुशी की बात है।

  3. Anunad Avatar
    Anunad

    पता नही मेरा आकलन कितना सही है, लगता है कि NIC वाले उनके द्वारा संचालित सभी साइटों को यूनिकोडिट कर रहे हैं या कर चुके हैं।

    यह एक बहुत ही प्रगामी कदम है। इससे नेट पर हिन्दी की सामग्री और जानकारी में अच्छी-खासी वृद्धि हो जायेगी।

  4. अनुराग मिश्र Avatar

    आपको याद हो तो इन जालस्थलों के बारे में मैंने कई शिकायतें की थी। http://hindi-mishranurag.blogspot.com/2006/08/blog-post.html

    हम तो मानेंगे की ये इसी का नतीजा है 🙂

  5. अनजान Avatar

    बडी अच्छी सुचना दी गई है । धन्यवाद

  6. mitul Avatar
    mitul

    यह कडी विकिपीडीया के भारत लेख पर भी जोड़ दी।
    http://hi.wikipedia.org/wiki/भारत#बाहरी_कड़ियाँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *