आपका पसंदीदा ब्लॉग मेरा पन्ना आपके सभी सोशल नेटवर्किंग साइट पर उपलब्ध है। ये रही पूरी जानकारी :
Find Us Everywhere
One response to “Find Us Everywhere”
-
पहली बार आपका ब्लॉग पढ़ा, बहुत अच्छा लगा। कहानी जीवन :कांच की बरनी और दो कप चाय बहुत अच्छी लगी। वास्तव में कई बार हम अपनी प्राथमिकताएं समझने में भूल कर बैठते हैं। कुछ लोग तो यह भी नहीं जानते हैं कि प्राथमिकताएं होती क्या हैं? और जीवन में इनका महत्व क्या है? ऐसे लोग जीवन भर बस दौड़ते रहते हैं बिना किसी लक्ष्य के और जीवन के अंतिम दिन तक उन्हें इस बात का एहसास नहीं होता कि उन्होंने अपनी जिंदगी यूँही बिता दी। खैर अच्छा लगा। बाकी बातें फिर कभी।
Leave a Reply