आज सृजन शिल्पी जी के सौजन्य से भारत सरकार का राष्ट्रीय पोर्टल देखने को मिला। पिछली बार जब मै इस साइट पर गया था तो काफी लिंक टूटे हुए थे और नेवीगेशन भी इतना अच्छा नही था। आज फिर से देखा तो लगा, सचमुच साइट पर काफी मेहनत की गयी है।
आप इस साइट को यहाँ देख सकते है और ये रही एक छोटी सी झलक।
जानकारी के लिहाज से इस पोर्टल पर हर वो सूचना उपलब्ध है जो एक नागरिक अपनी सरकार से चाहता है। मैने कुछ सूचनाए देखी जो मुझे अच्छी लगी, जैसे संसद सदस्यों का परिचय। अभी और भी बहुत कुछ है जिसको देखना बाकी है। इन्टरनैट एक्सप्लोरर मे साइट बहुत अच्छी दिखती है, लेकिन फायरफाक्स मे प्रेस विज्ञप्तियां सही नही दिखती, आशा है इस समस्या का जल्द ही समाधान हो जाएगा।
साथियों से निवेदन है कि अपने ब्लॉग मे इस सामग्री का ज्यादा से ज्यादा लिंक दें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस साइट के बारे मे जान सकें। सरका द्वारा, इन्टरनैट पर हिन्दी मे उपलब्ध कराई गयी साइटों मे यह सर्वश्रेष्ठ है। बाकी का विस्तृत विवरण, पूरी साइट देखने और परखने के बाद।
Leave a Reply to mitul Cancel reply