कुवैत मे धूल की सुनामी

शुक्रवार(25th मार्च,2011) को लगभग शाम के चार बजे, सूर्य अभी चमक रहा था, कुवैत मे यकायक अंधेरा छा गया। इसका कारण था, धूल का बवंडर, जिसने पूरे शहर को अपने आगोश मे ले लिया। जो जहाँ था वहीं थम गया। शहर मे जनजीवन लगभग अस्त व्यस्त हो गया।
कुवैत एयरपोर्ट भी इससे अछूता नही रहा, इस बवंडर के कारण कई विमानों को अपना मार्ग बदलना पड़ा।

जिसने भी इस बवंडर को देखा उसे सूनामी की याद आ गयी। लीजिए आप भी देखिए इस बवंडर के कुछ फोटो और वीडियो:

DustStorm

ये रहे कुछ वीडियो:

6 responses to “कुवैत मे धूल की सुनामी”

  1. प्रवीण पाण्डेय Avatar
    प्रवीण पाण्डेय

    नये तरह के घर देखकर अच्छा लगा।

  2. kajal kumar Avatar

    ओह ! अविश्वसनीय !

  3. मनोज कुमार Avatar

    सच में अविश्वसनीय!

  4. SHUAIB Avatar
    SHUAIB

    गल्फ़ मे एसा हमने कई बार झेला है। सांस लेने मे दिक्कत होती है और गर्म हवाओं से झुपने केलिए इमारतों के पीछे छुपना होता है।ड

  5. ePandit Avatar

    भाई जी ये ऊपर से दूसरे नम्बर के वीडियो में जो टावर दिख रहा है बड़ा शानदार है।

  6. Zakir Ali Rajnish Avatar

    जीतू जी,
    आरज़ू चाँद सी निखर जाए,
    जिंदगी रौशनी से भर जाए,
    बारिशें हों वहाँ पे खुशियों की,
    जिस तरफ आपकी नज़र जाए।
    जन्‍मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
    ——
    ब्‍लॉग समीक्षा की 32वीं कड़ी..
    पैसे बरसाने वाला भूत!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *