किस्सा ए ट्विटर

MeraPannaOnTwitter

जब हमने ट्विटर प्रयोग किया तो लोगों ने पूछना शुरु कर दिया ये ट्विटर क्या है? फिर से एक नया जी का जंजाल? काहे का खटराग फैलाते हो, वगैरहा वगैरहा। इसलिए हमने सोचा कि लोगो की भ्रांतियां दूर करने के लिए, ट्विटर पर एक लेख लिख दिया जाए। वैसे इस बारे मे रवि भाई विस्तार से एक लेख लिख रखा है, उसे भी जरुर देखिएगा। आप अपने रोजमर्रा के जीवन मे ये वाक्य जरुर सुनते होंगे….

क्या कर रहे हो बबुआ?
क्या चल रहा है?
और क्या खबर?
क्या है नयी ताजी?

जी हाँ यही सवाल होता है अक्सर मिर्जा का। हमारे मिर्जा साहब जब भी फोन/चैट पर आते है तो पहले पहले यही सवाल दागते है। अब इत्ते फायर झेलकर तो बन्दा इनको देखते ही, बिना पूछे बता देगा कि वो क्या कर रहा है। मेरे ख्याल से ट्विटर बनाने वाले डेवलपर भी मिर्जा जैसे किसी शख्स से पीड़ित होंगे इसलिए दन्न से एक साइट बना दी, जिसमे कोई भी अपना एकाउन्ट बनाकर अपने हर पल पल की खबर अपने दोस्तों यारों को दे सकता है। अब अविनाश को ही लें, ट्विटर की खबर लगते ही उसने अपने उठने, नहाने धोने, से लेकर सोने तक की खबर पब्लिश करनी शुरु कर दी है ताकि कोई भी उपरोक्त सवाल ना पूछे। छोटे संदेश लिखना भी आसान, ऊपर से सहूलियत इतनी की आप अपने गूगल/याहू मैसेंजर, मोबाइल या अन्य कई तरीकों से साइट को अपडेट भेज सकते है। इन अपडेट्स को ट्वीट्स बोलते है। कोई भी ट्वीट्स मैसेज 140 शब्दों का ही हो सकता है। अंग्रेजी मे संदेश लिखने के लिए तो ये अच्छी लिमिट है, लेकिन जाहिर है हिन्दी के लिए यह लिमिट कम है, क्योंकि हिन्दी के शब्द यूनीकोड मे स्टोर होते है। खैर ये समस्या ट्विटर वाले देखे अपने को क्या। आप तो आगे पढिए।

जैसे ही ट्वीट्स ट्विटर को मिलते है वो इनको आपकी ट्विटर साइट पर पब्लिश कर देता है। और जिन लोगो ने आपकी साइट को वॉचलिस्ट (Follow) किया हुआ है, उनको आटोमेटिक तरीके से खबर कर दी जाती है। लोग चाहे तो अपने कम्पयूटर पर बैठे बैठे आपके मैसेज का जवाब दे सकते है। है ना कुछ अलग तरीके की सोशल नैटवर्किंग। आप कहेंगे कि ये खांमखा का टाइम वेस्ट है, है जी, जरुर है। (हमारी नज़र में) सोशल नैटवर्किंग है ही टाइमवेस्ट। लेकिन इसका क्रिएटिव प्रयोग भी हो सकता है। कैसे?…..देखिए नीचे कुछ उदाहरण समझाए है:

मिनी ब्लॉग
आप ट्विटर का प्रयोग एक मिनी ब्लॉग अथवा साइड ब्लॉग के रुप मे भी कर सकते है। मान लीजिए आप मैनेजमैन्ट या तकनीकी, नैटसर्फ़िंग के गुरु है। आप चाहते है कि अपने कुछ गुर आप अपने ब्लॉग के साइडबार मे पाठको को भी दिखाते रहे। अब या तो आप अपने गुरों/ टिप्स का एक नया ब्लॉग बना लें, जिसको चलाना और संचालित करना भी अपने आप मे टेढी खीर है। या फिर ट्विटर पर जाकर एक एकाउंट बना ले। मेरे विचार से दूसरा वाला आप्शन ज्यादा आसान होगा। बस शुरु हो जाइए। अपने गूगल चैट से ट्वीट्स भेजिए, और साइडबार मे दिखाते रहिए। ट्विटर बहुत लोकप्रिय है इसलिए आपके ब्लॉग पर दिखाने के लिए आपको मनमाफ़िक कोई ना कोई विडजेड मिल ही जाएगा।

आपके ब्लॉग का विज्ञापन
ये तो सभी को पता है कि हिन्दी ब्लॉगिंग मे ब्लॉगर ज्यादा पाठक कम है। पाठकों की संख्या बढाने के लिए हमे हर उस नए प्लेटफार्म का प्रयोग करना होगा जहाँ हिन्दी जानने वाले पहुँचते है। ट्विटर भी कुछ ऐसा ही प्लेटफार्म है। आप चाहे तो आपके ब्लॉग से आटोमेटिक तरीके से एक ट्विटर साइट बन सकती है। आप इधर पोस्ट करें उधर एक संक्षिप्त पोस्ट छप जाएगी। लोग उस पोस्ट को देखकर, आपकी साइट पर आएंगे ही। बाकी फिर आपके ऊपर है कि आप उनको कैसे बांधकर रखते हो। यदि आपको महीने मे आपकी ट्विटर साइट से 10 हिट्स भी मिल गए तो कोई घाटे का सौदा नही। अब आप इन हिट्स को डॉलर मे कैसे बदल पाते है ये आपके ऊपर है।

शेयर बाजार की टिप्स के लिए
आप शेयर बाजार के अच्छे जानकार है, अपने दोस्तों को शेयर मार्केट की टिप्स देना चाहते है। कमल भाई, आप सुन रहे है ना? लेकिन होता ये है कि आपके 8 या 10 दोस्त है, जो आपकी टिप्स पर इन्वेस्ट करते है। अब चैट मे यह सुविधा तो है नही कि सबको एक साथ मैसेज कर दिया, इसलिए ट्विटर का सहारा लीजिए, अपना एक एकाउंट बनाइए, और अपने गूगल चैट से उस एकाउंट पर टिप डाल दीजिए, बस। इधर टिप डाली नही, उधर पब्लिश हुई नही। बाकी दोस्तों को बोलिए कि उस साइट को सब्सक्राइब कर लें। पूरे मार्केट की कमेंट्री करते रहिए दिन भर।

चार लाइना वाली कविता
मान लीजिए, आपका ब्लॉग बहुत ही गम्भीर विषय पर आधारित है। लेकिन आप चाहते है कि आपके पाठक बने रहे, तो उनको कुछ मनोरंजक चुटकुले, चार लाइना टाइप की हास्य कविताएं बगल के साइटबार पर दिखाते रहे। इससे हर तरह के पाठक आपके ब्लॉग पर आते रहेंगे। वैसे एक रिस्क है इसमे, हो सकता है कि आपका साइटब्लॉग आपके ब्लॉग से ज्यादा लोकप्रिय हो जाएगा। अपने कमल भाई का मालामाल तो आप जानते ही होंगे। कई कुंवारे तो वहाँ सिर्फ़ मालामाल देखने के लिए ही टंगे रहते है।

शब्दार्थ, उच्चारण, लेखन सम्बंधी प्रश्न पूछने के लिए
अक्सर लोग पूछते है, हिन्दी मे फलां फलां शब्द को बाराहा/IME मे कैसे लिखें, बस पूछ मारिए, आपके चाहने वाले आपको उधर ही जवाब टिका देंगे। इससे बाकी लोगों का भी भला हो जाएगा। इसी तरह से अक्सर लोग अंग्रेजी शब्दों की हिन्दी या हिन्दी शब्दों की अंग्रेजी पूछते है, बस चैट की बजाय उधर पूछिए, तो बाकी लोग भी उसको समझ लेंगे। हो गया ना सोशल नैटवर्किंग का क्रिएटिव प्रयोग।

लाइव अपडेट
मान लीजिए, आप किसी एक समारोह मे गए है। चले मान लीजिए किसी भी ब्लॉगर्स मीट (वेजीटेरियन वाले, इसको ब्लॉग संगत पढें) मे जाते है, वहाँ से आप पल पल की जानकारी इस साइट को दे सकते है। उठाइए मोबाइल और दन्न से डालते रहिए ट्वीट्स, बाकी के ब्लॉगर उस साइट को देखकर पता कर लेंगे। हो गया ना लाइव अपडेट।

वैसे हम भारतीय बहुत ही जुगाड़ू किस्म के लोग होते है। मुझे आशा ही नही, बल्कि पूरा पूरा विश्वास है आप ट्विटर का भरपूर जुगाड़ी प्रयोग कर लेंगे। जैसे कोई छोटी भड़ास(गाली गलौच टाइप की, 140 शब्दों मे तो काफी गालिया लिखी जा सकती है, है कि नही?) निकालनी हो, कविताएं दिमाग मे अटक गयी हो, कोई नयी ताजी हाइकू लिखी हो, तो उधर उगल दीजिए। ऐसे ही कई ढेर सारे और प्रयोग है, जिनको आप ट्विटर पर प्रयोग कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक आपके काम आएंगे।

[tags] Hindi, India, Twitter, ट्विटर, भारत, हिन्दी [/tags]

6 responses to “किस्सा ए ट्विटर”

  1. संजय बेंगाणी Avatar

    अभी ट्विटीयाते है याने चहकते है. अंग्रेजी के शब्दो का हिन्दीकरण करने के लिए….
    नई लत लगवाओगे 🙂

  2. कमल शर्मा Avatar

    बेहद उपयोगी रिपोर्ट। कमाई के साधन बढ़ाने के अलावा हिट्स बढ़वाने के भी। जीतू भाई मैनें मालदार के बाद अब अविनाश वाचस्‍पति और ओमप्रकाश तिवारी की ताजा मामलों पर कविताएं लगाना भी शुरु किया है। आपने जो सुझाव दिए हैं वे अमल करने लायक है। आप एक रिपोर्ट यह लिखें कि गुगल एडसेंस के अलावा और कहां से कहां से एड जुटाने का जुगाड़ किया जा सकता है। साथ ही एड के लिए आवेदन करते समय क्‍या क्‍या बातें ध्‍यान में रखनी होती है और किस तरह ज्‍यादा से ज्‍यादा ऐसे एड जुटाए जा सकते हैं। वाह मनी ब्‍लाग हिंदी है और उसका आवेदन गुगल ने खारिज कर दिया है। अब आप ही मुझ जैसे एड चाहने वाले ब्‍लॉगरों को राह दिखा सकते हैं एक पोस्‍ट लिखकर। साथ ही जब जीतू भाई पोस्‍ट डाल दें तब सभी दिग्‍गज ब्‍लॉगर अपनी टिप्‍पणी डालें और इसमें और चीजें जोड़ने के सुझाव जरुर दें। इंतजार है आपकी ऐसी पोस्‍ट का।

  3. amit Avatar

    और तो और, जिनके मोबाइल में gprs या cdma द्वारा इंटरनेट का प्रबंध है वो तो इसके लिए मोबाइल जुगाड़ लगा के फोकटी पोस्ट दना-दन ठोक सकते हैं और जिनके पास ऐसी सुविधा नहीं उनके लिए ट्विट्टर वालों ने एक भारतीय मोबाइल नंबर 5566511 मुहैया कराया हुआ है जिस पर लघु संदेश यानि कि (आलोक भाई के अनुसार) समोसा यानि कि sms भेज के भी इसको अपडेट कर सकते हैं, बस अपना मोबाइल नंबर अपने ट्विट्टर खाते के साथ जोड़ना होगा।

  4. Vinit Avatar
    Vinit

    Twitter is good site.Plese tell about Hindi Search Engines. I know about one Hindi Store (www.hindi.co.nr).. but can u suggest more

  5. प्रकाश Avatar

    और आप देवनागरी या किसी भी भारतीय भाषामें ट्विटिया सकते हैं. follow me @khadilkarprakas मुझे आपका ब्लागपता भेजे मै जरूर पढकर प्रतिक्रिया दूंगा.

    प्रकाश’s last blog post..Twitter followers paw over feline

  6. ishwar tiwari Avatar

    छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग मैं गुरूजी के सेवानिवृत होने पर उन्हें अपना पेंसन बनवाने के लिए दर दर की ठोकर खाना पड़ता है और पेंसन बनवाने के लिए घूस देना पड़ता है यह बड़े शर्म की बात है इसके लिए सभी ब्लाक शिक्षा ऑफिस मैं पर्याप्त स्टाफ लगाया जय और जितने भी गुरूजी अत्तेच है उन्हें उनके मूल विभागों मैं भेजा जाय ताकि वहा का स्टाफ ठीक ढंग से कार्य कर सके और घूस न देना पड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *