कुछ बातें साफ हुई

तो साथियों मै अपनी लम्बी छुट्टियां मनाकर वापस लौट आया हूँ। अक्सर सोचना पड़ता है कि क्या लिखें, क्या ना लिखें। ये लिखे या वो लिखें। यदि ऐसा लिखा तो लोग वैसा सोचेंगे, वैसा लिखा तो ऐसा सोचेंगे। अक्सर ये विचार दिमाग मे घुमड़ते रहते है। लेकिन हमारे मिर्जा साहब ने ज्ञान देते हुए फटकार लगाई,

अबे ब्लॉगर हो, ब्लॉगर ही बने रहो, ज्यादा सोचो विचारो नही, बस लिखते रहो। यदि सोच विचार करके लिखोगे तो साहित्यकार या कहानीकार बन जाओगे और साहित्याकार/कहानीकार/समीक्षक बन गए तो ब्लॉगर तो रहोगे नही। फिर वो नयी राह, इस पुरानी राह से ज्यादा कठिन होगी, कंही ऐसा ना हो कि ना इधर के रहो और ना उधर के। इसलिए साहित्यकारों वाला काम फुरसतिया के लिए छोड़कर तुम बस कर्म करो, यानि लिखो। जो मन मे आए लिखो।

तो भई, मिर्जा साहब हमारे बुजुर्गवार है, इसलिए उनकी बात को ध्यान मे रखते हुए लिखने के कार्य को दोबारा शुरु किया जा रहा है। चलिए सबसे पहले इन्डियन क्रिकेट टीम की खबर ले ली जाए। जब तक आप यह पोस्ट पढ रहे होंगे तब तक भारत-साउथ अफ़्रीका की क्रिकेट श्रृंखला समाप्त हो चुकी होगी। काफी लोग बाकायदा इस बारे मे विस्तार से लिख चुके होंगे, लेकिन हम तो भाई एक्स्पर्ट कमेन्ट वाले है, इसलिए अपनी सिर्फ़ एक्पर्ट वाली राय लिखेंगे। इस श्रृंखला से कुछ बाते तो साफ़ हो ही गयी है।


cricket
चित्र साभार : क्रिकेट टीस

  • वीरेन्द्र सहवाग को कोच चैपल ने गोद ले रखा है।
  • गांगुली मे क्रिकेट अभी बाकी है, ये बात और है कि बोर्ड को उनकी डालमिया भक्ति ज्यादा दिख रही थी, क्रिकेट कम।
  • टीम के फिजियो थैरेपिस्ट की आंखे कमजोर है, सिर्फ़ उसे मुनाफ़ फ़िट दिख रहा था, बाकी सभी को तो बीमार दिख रहा था।
  • सचिन पर अब उम्र हावी हो गयी है।
  • इरफ़ान पठान, कोच के प्रयोगों का शिकार हुआ, ना घर का रहा ना घाट का।
  • जहीर खान ने दिखा दिया कि उसमे अभी भी दम बाकी है।
  • केरल एक्सप्रेस को प्रोत्साहन की जरुरत है, इसे कोच के प्रयोगों से दूर रखा जाए।
  • राहुल द्रविद भी, बैटिंग पर कप्तानी हावी हो गयी दिख्खे है।
  • लक्ष्मन अब वैरी वैरी स्पेशल नही रहे।
  • गौतम गम्भीर, दक्षिण अफ़्रीका मे सफ़ारी घूमने गए थे।
  • धोनी, ध्यान रखे कि भारत के पास उसका भी विकल्प मौजूद है।
  • कोच अब अपने सिडनी वाले फ़्लैट की सफ़ाई करवाना शुरु कर दे।

बाकी सब चकाचक है, हार जीत तो लगी रहती है, लेकिन अगर हार ही हार लगी रही तो भारतीय क्रिकेट का बेड़ा-गर्क समझो। अगर ऐसा हुआ तो सबसे ज्यादा नुकसान विज्ञापन देने वाली कम्पनियों का होगा। आपके पास भी यदि कुछ आब्जर्वेशन है तो लिख दीजिए, चूकिए मत। क्या पता बांग्लादेश के खिलाफ़ मैच जीतने के बाद लोग दक्षिण अफ़्रीका मे असफ़लता को भुला बैठे।

9 responses to “कुछ बातें साफ हुई”

  1. संजय बेंगाणी Avatar

    दुबारा दम ठोक कर लिखने कि शुरूआत करने के लिए बधाई. आपकी एसपर्ट कोमेंट क्रिकेट ही नहीं अन्य विषयों पर भी जारी रहे, हम स्नेह बनाए रखेंगे. 🙂

  2. PRAMENDRA PRATAP SINGH Avatar

    अच्‍छा विशलेषण किया है। दादा आखिर दादा मे दम तो था ही। भारत की ओर मे श्रृंखला मे 214 रन स्‍कोर किये है।

  3. Manish Avatar

    बिलकुल सही निष्कर्ष निकाला है आपने भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों के बारे में !

  4. भुवनेश Avatar

    ये बहुत गलत बात है कि सब लोग अपनी टीम की बखिया उधेड़ने में ही लगे रहते हैं
    आखिर उन्होंने ये तो जता दिया कि कोच के प्रयोग वाकई सफ़ल हैं 🙂

  5. श्रीश । ई-पंडित Avatar

    तो साथियों मै अपनी लम्बी छुट्टियां मनाकर वापस लौट आया हूँ……लिखने के कार्य को दोबारा शुरु किया जा रहा है।

    लो जी लग गई वाट ‘नारदमुनि’ की। अरे जरा घी-मक्खन खिलाओ यार उनको। वो तो क्या है कि ‘नारदमुनि’ जरा सिद्ध पुरुष ठहरे। छोटे-मोटे फीड एग्रीगेटरों की तो टें बोल जाती है जीतू भैया के आगे।

    वापस स्वागत है, हे चिट्ठाकार शिरोमणि ! 😛

  6. अनूप शुक्ला Avatar

    आओ हम इंतजार में थे!

  7. समीर लाल Avatar

    बहुत सही. वापस रंग मे लौटे. बधाई.

  8. सागर चन्द नाहर Avatar

    बहुत लम्बा इंतजार करवाया आपने, पर आते ही मजेदार लिख दिया
    *कोच अब अपने सिडनी वाले फ़्लैट की सफ़ाई करवाना शुरु कर दे। पढ़ कर बहुत हँसी आई।

  9. Tarun Avatar

    छुट्टी में क्या करते रहे हमको पता चल ही गया, ऐसे ही खेलते रहे तो बांग्लादेश से हारने में भी देर नही, अगर मैं गलत नही तो बांग्लादेश ने अभी अभी जिंम्बाब्वे को ५-० से धोया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *