आओ ढूंढे बिछड़े लोग

कभी आपने सोचा है कि आपने नामाराशी कितने लोग है आपके शहर में, या आपके प्रदेश मे, या आपके देश मे या फिर पूरी दुनिया में। है ना मजेदार विचार। लेकिन भई ऐसे लोगों को कैसे ढूंढे। है तो बहुत बड़ी उलझन। लेकिन जनाब आपकी इस उलझन को सुलझाया है एक साइट पीप्ल डाट काम ने । इसमे आप दुनिया के किसी भी शहर/देश मे रहने वाले बन्दों के बारे मे जान सकते है, बशर्ते वो डाटा पब्लिक डोमेन मे हो, मतलब कि सार्वजनिक हो। अक्सर होता है जी, टेलीफोन डायरेक्टरी का मसाला, याहू पीपल का प्रोफ़ाइल और भी बहुत कुछ। तो शुरु करिए और ढूंढिए अपने बिछड़े लोगों को।

pipl

लेकिन भई सवाल ये उठता है कि ये सब तो आप गूगल मे भी ढूंढ सकते है। जवाब है नही जी, आप ट्राई करके देखिए, फर्क साफ़ दिख जाएगा। इस्तेमाल तो कई हो सकते है जैसे पुराना दोस्त, पुराना प्यार, बिछड़े रिश्तेदार (कौन ढूंढता है?) या पुराने कर्मचारी या फिर और भी कोई। मै तो इसमे अपने पुराने ब्लॉगर्स, हिन्दी चिट्ठाकारी से नदारद लोगों को ढूंढने की कोशिश करता हूँ, तो पहला नाम डालते है “Atul Arora” का । क्या कहा? अरे यार गायब लोगों को ही तो ढूंढेंगे है ना?

12 responses to “आओ ढूंढे बिछड़े लोग”

  1. Tarun Avatar

    तो पहला नाम डालते है “Atul Arora” का । क्या कहा? अरे यार गायब लोगों को ही तो ढूंढेंगे है ना

    ये बात तो खूब कही 🙂

  2. pankaj बेंगाणी Avatar
    pankaj बेंगाणी

    bahut sahi.

    मैने अपना नाम ढुंढा तो मै भूल गया था वो जानकारी मिल गई, बोलो!! 🙂

    शानदार.

  3. संजय बेंगाणी Avatar
    संजय बेंगाणी

    जबरदस्त है…

  4. राजीव Avatar

    जीतू जी, आपने पहला ही उदाहरण बहुत उपयुक्त दिया!

  5. ravish kumar Avatar

    अरे भई मजा आ गया । कुंभ मेले में इसका इस्तमाल होना चाहिए । थानों में जहां गुमशुदा लोगों की तलाश के पोस्टर होते हैं वहां भी ।

  6. अफ़लातून Avatar

    हमारे नाम का क्या ?

  7. अतुल अरोरा Avatar
    अतुल अरोरा

    जीतू भईया आप तो सबसे हमेशा ही एक ईमेल की दूरी पर रहते हो फिर इस नाचीज को ढूँढने की जहमत काहे उठा रहे हो भई।

  8. pramod singh Avatar
    pramod singh

    सही काम की चीज़ है…

  9. समीर लाल Avatar

    ढूंढ लिया सबको….. 🙂

    छिपने की कोशिश बेकार कर दी!!

  10. ranjana Avatar

    good hai ….:)

  11. श्रीश शर्मा 'ई-पंडित' Avatar

    अरे भईया बोत खतरनाक चीज है। मैंने अपना नाम डाला तो ईमेल पते समेत शहर का नाम तक बता दिया। खैर गूगल ग्रुप्स और ब्लॉग सर्च पर जीतू भईया भी पकड़े गए

  12. antarman Avatar

    bahut badhiya!!!! jitu bhai ab ye bata do ki ye sab jugaad milte kidhar se hain?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *