अरे! ये क्या? ये तो पूरा का पूरा साल ऐसे सरक गया जैसे घूस की मोटी रकम, नेताओं के जेब मे सरक जाती है। अभी कुछ समय पहले ही तो ये साल शुरु हुआ था। साल 2006 की शुरुवात अच्छी नही हुई थी, क्योंकि दिसम्बर 2005 मे ही पिताजी का इन्तकाल हुआ था, इसलिए मेरा नववर्ष भारत मे ही बीता, मनाने और पार्टी करने का तो सवाल ही नही पैदा होता था। इसलिए पिछले साल की नववर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाली पार्टी रद्द कर दी गयी थी।
लेकिन इस बार, भाई लोग पूरे जोशो-खरोश के साथ, नया साल मनाने के लिए मैदान मे उतर पड़े है। लेकिन मेरे लिए दिसम्बर का आखिरी हफ़्ता हमेशा टेन्शन मे ही बीतता है, टेन्शन काम की नही यार! पार्टी को आर्गेनाइज करने की टेन्शन, वैसे हो सभी सालों मे पार्टी को आर्गेनाइज करने का ठीकरा हमारे ही सर फोड़ा जाता था, लेकिन इस बार हमारे जिम्मे थोड़ा ही काम है। (हमने बाकी का सारा आउटसोर्स कर दिया है।) हमारे जिम्मे है गिफ़्ट वगैरहा का इन्तजाम करना, गेम्स खिलाना और म्यूजिक वैगरहा।
जहाँ तक गिफ़्ट वगैरहा का सवाल है वो तो हम झेल लेंगे, लेकिन म्यूजिक वहाँ पर दिक्कत आती है, हम ठहरे गम्भीर टाइप के संगीत प्रेमी, अगर हमने पार्टी मे अपनी पसन्द के गाने चलाए, तो लोग भाग जाएंगे, जाते जाते जुतियाएंगे भी और शायद लौटकर भी ना आए। इसलिए भैया हम ब्लॉगर भाइयों की शरण मे है, हमे आप अपनी पसन्द के २० गाने बताओ, मस्ती भरे, डान्स डून्स करने लायक। जो पार्टी मे बजे तो रौनक आ जाए, और लोग बाग डान्स करने से अपने आपको रोक ना सकें। लेकिन भैया ये गाने हो लेटेस्ट और हाँ ये खतर-नाक वाले सिंगर हेमेश रेशमैया के गाने तो कतई नही चलेंगे। तो भाइयों थोड़ी सहायता करो, अगर लिंक भी दे सको, तो हमे mp3 बनाने मे सहायता मिलेगी।
अब बारी गेम्स की, इसमे भी हम आपकी शरण आए है, पुराने गेम्स खिलाते खिलाते हम और गेस्ट दोनो थक गए है, हमे ५ गेम्स बड़ों के (युगलों के) और ५ गेम्स बच्चों के चाहिए, गेम्स थोड़े इन्नोवेटिव हो, कम से कम सामान का जुगाड़ करना पड़े तो बेहतर। तो भाइयों और बहनों शुरु हो जाओ, आपका टाइम शुरु होता है अब। बदले मे हम आपको पार्टी की पूरा ब्योरा देना का वचन देते है, फोटो सहित।
देखो जल्दी बताना, हमारी नाक नही कटनी चाहिए, हमारी नाक, ब्लॉगर बिरादरी की नाक है। है ना?
Leave a Reply to Amit Gupta Cancel reply