इधर काफी लम्बी छुट्टियाँ थी, आज छुट्टियों का आखिरी दिन है, कल से वापस फिर काम धन्धे पर । इन दिनो मैने बहुत सही उपयोग किया। मस्ती से अपनी छुट्टियाँ इन्जवाय की, अपने मनपसन्द लेखकों की किताबों को पढा, मनपसन्द संगीत को सुना। तकनीकी स्तर पर भी अपने आपको कुछ इम्प्रूव किया। खैर इन दिनो मै गुलज़ार साहब को काफी सुन रहा था। मेरे को एक गीत बहुत पसन्द आया, उनकी नयी फिल्म ओमकारा से है। गीत के बोल बहुत सुन्दर है:
नैनो की मत मानियो रे नैनो की मत सुनियो
नैनो की मत सुनियो रे नैनो की मत मानियो रे
नैनो की मत सुनियो नैनो की मत सुनियो रे
नैना ठग लेंगे, नैना ठग लेंगे, नैना ठग लेंगे, नैना ठग लेंगे
जगते जादू फूंकेंगे रे, जगते जगते जादू
जगते जादू फूंकेंगे रे, नींदे बंजर कर देंगे
नैना ठग लेंगे, नैना ठग लेंगे नैना ठग लेंगे, नैना ठग लेंगे
भला मन्दा देखे ना पराया ना सगा रे नैनो को तो डसने का चस्का लगा रे
भला मन्दा देखे ना पराया ना सगा रे नैनो को तो डसने का चस्का लगा रे
नैनो का ज़हर नशीला रे, नैनो का ज़हर नशीला
नैना ठग लेंगे, नैना ठग लेंगे नैना ठग लेंगे, नैना ठग लेंगे
बादलों मे सतरंगियाँ बोवे भोर तलक बसावें
बादलों मे सतरंगियाँ बोवे नैना बावरा कर देंगे
नैना ठग लेंगे, नैना ठग लेंगे नैना ठग लेंगे, नैना ठग लेंगे
नैना रात को चलते चलते, स्वर्गा मे ले जावे
मेघ मल्हार के सपने दीजे, हरयाली दिखावें
नैनों की जुबान पे भरोसा नही आता लिखत पढत ना रसीद ना खाता
सारी बात हवाई, सारी बात हवाई
नैना ठग लेंगे, नैना ठग लेंगे नैना ठग लेंगे, नैना ठग लेंगे
बिन बादल बरसाये सावन, सावन बिन बरसाता
बिन बादल बरसाए सावन, नैना बावरे कर देंगे
नैना ठग लेंगे, नैना ठग लेंगे नैना ठग लेंगे, नैना ठग लेंगे
जगते जादू फूंकेंगे रे, जगते जगते जादू
नैना ठग लेंगे, नैना ठग लेंगे नैना ठग लेंगे, नैना ठग लेंगे
आप इसे यहाँ पर सुन सकते है:
गायक: राहत फतेह अली खां
फिल्म : ओमकारा
संगीत : विशाल भारद्वाज
गीतकार: गुलज़ार
Leave a Reply to Pratik Pandey Cancel reply