हम बहुत दिनो से सोच रहे थे, कि मेरा पन्ना को वर्डप्रेस के नए वर्जन से अपग्रेड करें, लेकिन पिछली थीम मे इतना कस्टमाइजेशन किया था कि हिम्मत ही नही पड़ रही थी। लेकिन फिर देखा कि नए वर्जन मे काफ़ी कुछ बढ गया सो मन को किसी तरह समझाया।इस तरह से पहले चरण मे मेरा पन्ना वर्डप्रेस के लेटेस्ट वर्जन पर आ गया। इसके लिये मिर्ची सेठ को देर रात परेशान किया गया।आशा है मिर्ची सेठ,भाभी की डाँट खाने के बावजूद भी, शिष्य से पूर्ववत स्नेह बनाए रखेंगे।
अब समस्या थी, थीम यानि परिकल्पना की। बहुत सारी थीम देखी, हमे पसन्द नही आयी। अन्त मे मिर्ची सेठ ने जो थीम बताई वो लगा दी है, आंखो को भली लग रही है, लेकिन दिल अभी भी कुछ और ही चाहता है, इसलिए थीम की ढुंढायी चालू आहे। आप लोगों को कोई अच्छी थीम मिले तो जरुर बताइएगा। एक और बात, पिछली साइट मे कुछ चीजे थी, वो शायद इस साइट मे अभी ना मिलें,धीरे धीरे सब कुछ वापस लाया जाएगा, पहले थीम फाइनल कर ली जाए, फिर कस्टमाइजेशन करेंगे।
तो मै थीम के सुझावों का इन्तजार करूं ना?
Leave a Reply to Hindi Blogger Cancel reply