क्या आप जानते है, हिन्दी ब्लॉगिंग मे सबसे कड़क व्यक्ति कौन है? जिनसे सभी लोग थर थर कांपते है। जब किसी को डांट लगा दें, तो बन्दा दो दिन ब्लॉग ना लिखे। नही जानते? नही ना…तो अब जान लीजिए। हिन्दी ब्लॉगिंग मे सबसे कड़क व्यक्ति है ………अभी रुकिए ना, बताते है, पहले उनकी डांट के बारे मे बतिया लें। आज ही उन्होने अपने चिट्ठे पर हमे प्यार से डांटते हुए लिखा है :
मेरा पन्ना में जीतेन्द्र चौधरी अपने चिट्ठे का वर्ष 2008 के रूझान की बातें करते समय फ़ीडबर्नर जैसी सुविधा अपने चिट्ठे में नहीं रखने के कारण उनके चिट्ठे को नियमित सब्सक्राइबर द्वारा पढ़े जाने वाले आंकड़े नहीं बता पा रहे हैं. यदि उनके चिट्ठे पर फ़ीड बर्नर लगा होता तो वे इस आंकड़े को अवश्य बता पाते.
तो आप समझ गए ने, हमें डांट पिलाने वाले सबसे कड़क व्यक्ति है रवि रतलामी जी। आप कहेंगे इस पोस्ट मे डांट किधर थी, अब वो क्या है कि रवि भाई की प्राथमिक स्तर की डांट इसी तरह की होती है, अगले स्तर मे पूरी की पूरी पोस्ट आपके नाम लिख देंगे, तीसरे स्तर मे, डाटते हुए पोस्ट लिखेंगे और साथ में इमेल भी करेंगे। अब हम रवि भाई की आज्ञा को शिरोधार्य करते हुए, मेरा पन्ना के फीड को फीडबर्नर पर दे रहे है। ये रहा फीडबर्नर पर मेरा पन्ना का फीड का लिंक। हमने रवि भाई के बताए तरीके और तरुण के याद दिलाए आइडिए से फीडबर्नर पर अपनी दुकान सजा ली है। आप भी बना लो, फायदे मे रहोगे। एक और बात, फीडबर्नर पर दुकान सजाने के बाद, सभी एग्रीगेटर्स को सूचित करना मत भूलना।
अब फीडबर्नर पर आएं है तो कुछ खुराफ़ातें तो करेंगे ही, इसलिए हमारे फीड को देखते रहिए, कुछ दिनो मे आपको काफी कुछ नया दिखेगा। तो आते रहिए और पढते रहिए, आपका अपना पन्ना।
Leave a Reply to अजित वडनेरकर Cancel reply