साथियों,
मेरा पन्ना पर टिप्पणी करने वालों के चित्र दिखाने के लिए मैने सर्वव्यापी अवतार यानि ग्रावतार(Gravatar) स्थापित कर दिया है। अब इसके द्वारा, मेरा पन्ना पर आपकी टिप्पणी के साथ साथ आपका मनमोहक चित्र भी दिखेगा और आपके प्रदान किए हुए चित्र को क्लिक करके, पाठक आपके ब्लॉग पर भी जा सकेंगे। अब ये आपके ऊपर है कि आप अपने अवतार मे कितने मनमोहक दिखते है: उदाहरण के लिए ये देखिए:
यदि आप चाहते है कि ऊपर वाले चित्र मे जैसे श्रीश भाई और संजय बैंगानी जी के चित्र की तरह आपका भी चित्र आए तो बस एक छोटा सा काम करिए, यहाँ पर जाकर आप अपने आपको पंजीकृत करिए, बहुत आसान है। बस बाकी का काम हम कर लेंगे। यही नही, जिस किसी साइट पर ग्रावतार लगा हुआ होगा, उन सभी पर भी आपका चित्र दिखायी देगा। अभी पिछले दिनो ही इस कम्पनी को वर्डप्रेस और अकिस्मत बनाने वाली कम्पनी आटोमेटिक ने खरीद लिया था, पूरा समाचार यहाँ पर देखिए।
Leave a Reply to Ram Nath Pyakurryal Cancel reply