GrandCanyon

कभी सोचा है आसमान से धरती को देखना कैसा लगता है? मैं जितेंद्र चौधरी, आपका हमसफर, आइए आपको आज Grand Canyon का हेलिकाप्टर से नजारा कराते हैं।

जब हेलिकॉप्टर उड़ा, तो ऐसा लगा जैसे मैं किसी सपनों की दुनिया में हूँ! हेलिकॉप्टर की खिड़की से जब विशाल और गहरी घाटी नजर आई, तो दिल में अजीब सी सिहरन दौड़ गई। लाल, पीले और सुनहरे रंग की चट्टानें, गहरी खाइयाँ और कोलोराडो नदी का नीला पानी – मानो कुदरत ने अपना सबसे बेहतरीन कैनवास सामने रख दिया हो।

सबसे खास बात ये थी कि ऊंचाई से सबकुछ कितना शानदार दिखता है। हेलिकॉप्टर के शोर और नज़ारों के साथ आप खुद को दुनिया से बिल्कुल अलग महसूस करते हैं। अगर आप एडवेंचर पसंद करते हैं, तो हेलिकॉप्टर टूर के बिना Grand Canyon की यात्रा अधूरी है। आशा है आप इसको पसंद करेंगे। फिर मिलते हैं किसी और जानी अनजानी यात्रा पर।
Photo and video : Grand Canyon 2016

#GrandCanyon #TravelDiaries

#travelwithjitendra #usa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *