दादी माँ बचपन में एक कहानी सुनाया करती थीं। दूर देश में, सात समुंदर पार, एक आलीशान महल का द्वार होगा, जहाँ जादुई परियाँ रहती हैं। एक दिन तुम वहाँ जाओगे और वहीं कैद होकर रह जाओगे। अब दादी माँ तो कहानी सुनाकर ईश्वर को प्यारी हो गईं, पर मुझे छोड़ गईं उन कहानी-किस्सों के साथ कल्पना की उड़ान भरने के लिए। आइए आज उस दादी माँ के किस्से को साकार करते हैं। मैं हूँ जितेंद्र चौधरी, आपका हमसफर, आइए चलते हैं परियों के देश में।
क्या कभी सोचा है कि अगर समुद्र के बीचों-बीच कोई शानदार महल हो, तो वह कैसा दिखेगा? अटलांटिस द पाम्स दुबई ठीक वैसा ही है – एक सपनों की दुनिया जहाँ राजसी ठाठ-बाट और मस्ती का मिलाजुला संगम होता है। जब मैंने पहली बार इसे देखा तो दादी मां की कहानी याद आ गयी। पाम जुमेराह के ऊपरी सिरे पर स्थित, यह रिसॉर्ट आपको हर तरह की लग्ज़री का अनुभव कराता है।
2008 में जब इसका वाटर पार्क नया-नया खुला था, तब से पहले दुबई में एकमात्र वाइल्ड वादी वाटर पार्क हुआ करता था। जैसा भी था, अच्छा था। लेकिन 2008 के बाद, वाटर पार्क के मायने ही बदल गए, ये अटलांटिस जो आ गया था। अटलांटिस का एक्वावेंचर वाटरपार्क बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी को रोमांचित कर देता है। हाई-स्पीड स्लाइड्स से लेकर आलस भरी नदी की सवारी तक – यहाँ सब कुछ है! और अगर अंडरवॉटर वर्ल्ड देखने का मन हो, तो लॉस्ट चैंबर्स एक्वेरियम में आप रंग-बिरंगी मछलियों और समुद्री जीवन की अद्भुत दुनिया का आनंद ले सकते हैं।
अब अटलांटिस केवल एक रिसॉर्ट नहीं, बल्कि एक भरा-पूरा शहर बन गया है। इसके आसपास कई शानदार शॉपिंग मॉल्स, थीम रेस्टोरेंट्स, और एक से बढ़कर एक अनुभव देने वाली जगहें हैं, आ गई है।
अक्सर लोग यहाँ के खर्चे के बारे में पूछते हैं, तो सुनिए। अटलांटिस द पाम्स दुबई में रहना जितना शानदार है, उतना ही इसकी कीमत भी आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है। यहाँ की नाइट स्टे की कीमतें सीजन, व्यू और रूम के प्रकार के हिसाब से बदलती रहती हैं। सामान्यतः प्रति रात की कीमत लगभग 40,000 रुपये से लेकर 2,00,000 रुपये तक हो सकती है, खासकर अगर आप ‘अंडरवॉटर सूट’ या ‘रॉयल ब्रिज सूट’ जैसे आलीशान विकल्प चुनते हैं।
वाटरपार्क और एक्वेरियम की एंट्री फीस अलग होती है, लेकिन अगर आप रिसॉर्ट में ठहरे हैं, तो कई एक्टिविटीज मुफ्त में शामिल रहती हैं। खाने की बात करें तो यहाँ के रेस्टोरेंट्स में डाइनिंग करना भी एक खास अनुभव होता है, पर यह थोड़ा महंगा हो सकता है।
कुल मिलाकर, अटलांटिस द पाम्स की यात्रा आपके लिए एक महंगा लेकिन शानदार अनुभव साबित होगी। तो अगली बार जब दुबई जाएं, अटलांटिस द पाम्स को अपनी ट्रैवल लिस्ट में ज़रूर शामिल करें। बाहर घूमने के लिए यह जगह बेहतरीन है, और रहने के लिए…अगर आपकी कोई लॉटरी लगी हो या कोई कौड़ी वाली जमीन करोड़ों में बिकी हो, तो यहाँ रहने की भी सोच सकते हैं। चलिए फिर जल्द मिलते हैं, किसी और जाने अनजाने सफ़र पर।
Leave a Reply