आय… आप लोग भी सोच रहे होंगे कि मै भी किस तरह की सलाह देने लग पड़ा। लोग सलाह देते है कि अच्छी सेहत चाहिए, फिट रहना है तो जिम जाओ, योगा करो, सुबह-शाम टहलो। ये क्या, कि कुत्ता पाल लो। लेकिन भाई ये सलाह सिर्फ़ मेरी नही है, वैज्ञानिक भी इस बात को मानने लगे है, ब्रिटेन मे हुई एक रिसर्च के अनुसार कुत्ते पालने वाले लोग ज्यादा स्वस्थ और फिट रहते है।
इस रिसर्च मे कुत्ते मालिकों और अन्य पालतू जानवरों के मालिको पर रिसर्च की गयी और पाया गया कि कुत्ते के मालिकों को हाई ब्लडप्रेशर या कोलेस्ट्रोल की शिकायत कम रहती है, बनिस्बत दूसरे पालतू जानवरों के मालिको के। पूरी रिसर्च रिपोर्ट ये रही। अबकि बार आपकी बीबी यदि जिम जाने का उलहाना दे, तो बस दन्न से एक टॉमी घर ले आइएगा, रिपोर्ट की कापी अपनी पत्नी को अभी इमेल कर दीजिए। है ना….। अब तो फिट रहेंगे ना आप?
Leave a Reply to mamta Cancel reply