Desert Safari Dubai

दुबई आने वाले पर्यटकों को दो जगहों के बारे में पहले से ही पता होता है—पहली बुर्ज खलीफा और दूसरी डेजर्ट सफारी। बुर्ज खलीफा कहीं भागा नहीं जा रहा, उसे बाद में कवर कर लेंगे। आज पहले डेजर्ट सफारी की बात कर लेते हैं। मैं हूँ आपका हमसफ़र, जितेंद्र चौधरी, और आज हम दुबई की मशहूर डेजर्ट सफारी पर चलते हैं।

अगर आप दुबई आएं और डेजर्ट सफारी का लुत्फ़ न उठाया, तो समझो आपकी यात्रा अधूरी रह गई! रेत के रेगिस्तान में 4×4 एसयूवी की सवारी का अनुभव ऐसा होता है जिसे कोई भी पर्यटक मिस नहीं करना चाहेगा। तो फिर तैयार हैं ना, मेरे साथ डेजर्ट सफारी के लिए?

वैसे तो बहुत सारी कंपनियां डेजर्ट सफारी के पैकेज बेचती हैं, लेकिन वास्तव में दुबई में 5 या 7 कंपनियां ही इसे कराती हैं, बाकी सब सिर्फ बुकिंग एजेंट हैं। मेरा एक दोस्त, हिमेश शाह, ऐसी ही एक कंपनी का मालिक था। उसका दुबई में होटल और डेजर्ट सफारी का बड़ा बिज़नेस था। अब हिमेश भाई रिटायर्ड हो चुके हैं, केन्या में कहीं बैठकर मेरी ये पोस्ट पढ़ रहे होंगे।

जब मैं किसी वीकेंड पर दुबई में होता था, तो सबको पता होता था कि मैं हिमेश के होटल में या उसके डेजर्ट सफारी पर मिलूंगा। इतनी बार गए हैं कि अब बोरियत होती है। डेजर्ट सफारी भी कई तरह की होती है—साधारण, डीलक्स और रॉयल। इनमें अंतर होता है गाड़ियों, खाने-पीने और मनोरंजन के कार्यक्रमों का।

आमतौर पर डेजर्ट सफारी के लिए होटल से आपको लेने गाड़ी दोपहर 3 बजे के आसपास आती है, और आपको रेगिस्तान में (शारजाह की सीमा के पास) एक विशेष स्थान पर ले जाकर दूसरे आयोजक समूह के हवाले कर दिया जाता है। ये समूह अपनी एसयूवी में सूर्यास्त का नज़ारा दिखाते हुए आपको डेजर्ट सफारी कराते हैं।

डेजर्ट सफारी का मतलब है रेत के ऊंचे-नीचे टीलों के बीच एसयूवी की रोमांचक सवारी। ऊंचे टीले से जीप लगभग फ्री-फॉल करते हुए नीचे आती है और अगले ही पल तीखे मोड़ के साथ रेत में अठखेलियां करती है। ये सफर लगभग 15 मिनट तक चलता है, और हर मोड़ पर रोमांच बढ़ता जाता है। आपको लगेगा कि बस अब गाड़ी पलटेगी, लेकिन सफर खत्म होते ही आप सोचेंगे, “अरे, ये तो और लंबा होना चाहिए था!” ये पूरी तरह सुरक्षित होता है, क्योंकि गाड़ियां प्रशिक्षित ड्राइवर चलाते हैं, और आमतौर पर 8 से 10 गाड़ियां एक समूह में होती हैं। कुल मिलाकर ये एक पैसा वसूल अनुभव है।

इसके बाद आपको एक कैंप में ले जाया जाता है, जहां ऊँट और घोड़े की सवारी का मज़ा लिया जा सकता है। धीरे-धीरे टीलों के पीछे सूर्यास्त होता है, और कैंप की रौशनी में आपको एक अलग ही दुनिया का एहसास होता है। खजूर और कहवा से आपका स्वागत होता है, और विभिन्न गतिविधियों जैसे बाज़ के करतब और फोटोग्राफी में आपको व्यस्त रखा जाता है। रात होते ही अरबी बेली डांस, तनूरा डांस, लोक संगीत और पारंपरिक अरब खाने के साथ आपका मनोरंजन किया जाता है। शाकाहारी और मांसाहारी दोनों के लिए विकल्प मौजूद होते हैं। कुछ चीज़ें पैकेज में शामिल होती हैं, तो कुछ के लिए अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है।

जैसा कि मैंने पहले बताया, पैकेज भी अलग-अलग तरह के होते हैं। रॉयल सफारी में तारों के नीचे आपकी निजी महफिल सजती है, और बैले डांसर और अन्य कलाकार आपको खास महसूस कराते हैं। वहीं सस्ते वाले में आप भीड़ का हिस्सा होते हैं, लगभग जैसे दशहरा में रामलीला की भीड़ में। ये हिमेशवा हमको सस्ते वाले डेजर्ट सफारी में ज्यादा लेकर जाता था.. 😜 अब दान की बछिया के दांत थोड़े ही गिने जाते हैं 😜

कुल मिलाकर डेजर्ट सफारी का यह अनुभव आपको दुबई की एक अनोखी दुनिया से रूबरू कराता है, जहां दिन की गर्मी और रात की ठंडक का अलग ही आनंद मिलता है। जब भी दुबई आएं, डेजर्ट सफारी का मज़ा ज़रूर लें। रात को आपको लेने के लिए गाड़ियां कैंप के बाहर खड़ी रहती हैं, जो आपको सुरक्षित रूप से होटल तक छोड़ देती हैं। अच्छा जी आप अपने होटल पहुचें, आराम करें। हम चले हिमेश भाई के साथ, दुबई की नाइट लाइफ देखने। दुबई शहर कभी नहीं सोता, रात की रंगीनियों की बात हो निराली है। उसके बारे में फिर कभी।

उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। पढ़ने के लिए धन्यवाद। मैं यात्रा से जुड़ी कोई सेवा या सामग्री नहीं बेचता, बल्कि अपने शौक के लिए, अपने यात्रा अनुभवों को शब्दों में में पिरोने की कोशिश करता हूँ ।सफर यूँ ही जारी रहेगा, मुझे फॉलो करना न भूलें, और अपने घुमक्कड़ दोस्तों के साथ ज़रूर साझा करें। जल्द ही मिलते हैं एक नई यात्रा पर।

Photo Dubai 2002 to 2012

#traveldiaries #travelwithjitendra #dubai #dubaidesertsafari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *