लो जी,
ये खबर तो बहुत अच्छी दिख्खे है। ब्लॉगस्पॉट पर अब हिन्दी लिखने के लिए किसी हिन्दी टूल की आवश्यकता नही रहेगी। बस एक बटन दबाइए और शुरु हो जाइए हिन्दी मे लिखना, ठीक उसी तरह जैसे आप बारहा या किसी भी और ट्रान्सलिटरेशन टूल से हिन्दी लिखते है। ज्यादा जानकारी के लिए इसे देखें। इसके लिए आपको अपने ब्लॉग की Settings|Basic मे जाकर ट्रांस्लिटरेशन वाला आप्शन इनेबल करना होगा (नीचे इमेज देखें)

ऐसा करने के बाद आपको हिन्दी का एक बटन दिखने लगेगा, ठीक इस तरह:

सभी चित्र साभार : ब्लॉगर डाट काम
लगता है गूगल बाबा इस बार सबको हिन्दी मे लिखाकर ही दम लेंगे,लगे रहो गूगल बाबा। ट्रांस्लिटरेशन के लिए कोड के लिये यहाँ जाइए। ज्यादा जानकारी के लिए इस पेज को देखिए।
अभी मै इसको टैस्ट करता हूँ, फिर इस बारे मे ज्यादा लिख सकूंगा। की मैप की सहायता के लिए ये वाले ग्राफिक्स देखिए।
Leave a Reply to सोमेश सक्सेना Cancel reply