Baverly Hills

अक्सर लोगों में कौतुहल होता है, ये अमीर लोग कहाँ से शॉपिंग करते हैं, आइए आपको बताते हैं। अमरीका का लॉस एंजिलिस ग्लैमर और विलासिता वाला, एक बहुत बहुत बड़ा शहर है। लॉस एंजिलिस के बारे में लिखते लिखते समय लगेगा। मैं जितेंद्र चौधरी, आपका हमसफर, आज बात करते हैं इसके विलासिता भरे इलाके बेवरली हिल्स की। यहाँ दुनिया भर के अमीर अपनी दौलत लुटाने आते हैं।

कहते हैं इस हॉलीवुड पहाड़ इस तरफ एक अलग साधारण सी दुनिया है और पहाड़ के दूसरी तरफ एक अलग ही सपनों की, विलासिता की दुनिया है। दुनिया के सबसे महँगे घर, चमकीली गाड़ियां, लक्जरी वाली शॉपिंग, एक से बढ़कर एक बुटीक होटल और पुरानी हसीन यादें।

जब बात हो लक्ज़री और ग्लैमर की, तो बेवरली हिल्स का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शहर की नींव भी एक दिलचस्प कहानी से जुड़ी है? 1900 के दशक में यह जगह सिर्फ़ तेल की खोज के लिए इस्तेमाल की जाती थी। तेल तो मिला नहीं, इसलिए इसके प्लॉट कटवा कर रेसिडेंशियल एरिया में बदलने का फैसला हुआ। शुरू शुरू में कोई भी पहाड़ी के उस पार जाने को तैयार नहीं होता था, फिर बाद में कुछ लोगों ने काम शुरू कराया और धीरे धीरे ये जगह फिल्मी सितारों की पसन्दीदा जगह बन गई।यहीं से शुरू हुआ बेवरली हिल्स का सुनहरा सफर।

आज, बेवरली हिल्स सिर्फ़ एक शहर नहीं, बल्कि अमीरों की पहचान है। यहाँ की सड़कों पर चलते हुए आपको हर कोना लक्ज़री से भरा मिलेगा। ‘रोडियो ड्राइव’ की गलियाँ दुनिया के सबसे महंगे और एक्सक्लूसिव बुटीक का घर हैं। चानेल, लुई वितों, प्रादा जैसे ब्रांड्स की शोभा देख आपकी आंखें चकाचौंध हो जाएंगी। यहाँ शॉपिंग करना (मेरी तो औकात में नहीं है) एक शानदार अनुभव है। यूँ ही घूमते फिरते आपको हॉलीवुड के चर्चित चेहरे दिख जाते हैं, हॉलीवुड क्या बॉलीवुड के भी लोग यहाँ शॉपिंग करना अपना सौभाग्य समझते हैं।

यहाँ की कहानियाँ भी उतनी ही दिलचस्प हैं। कहा जाता है कि एक ज़माने में मर्लिन मुनरो और एल्विस प्रेस्ली जैसे स्टार्स यहाँ की हवेलियों में अपनी शामें गुजारते थे। जितनी शानदार विला, उससे भी शानदार इनकी पार्टियाँ। यहाँ कुछ स्टूडियो भी हैं, कुछ स्थाई सेट भी लगे हुए हैं, आजकल वहाँ पर एक टूर भी चलता है। अपने पास समय कम था, इसलिए बाहर बाहर से देखा गया।

और अगर यहाँ की लाइफस्टाइल की बात करें, तो बेवरली हिल्स का हर दिन किसी फ़िल्म की शूटिंग जैसा लगता है। लक्ज़री गाड़ियों की रौनक, पाँच सितारा होटलों की शान, और कैफे की कुर्सियों पर बैठे लोग – सब कुछ यहाँ एक फ़िल्मी सेट जैसा लगता है। ‘बेवरली विल्शायर होटल’ में एक कॉफी पीते हुए आप इस शहर की शानो-शौकत को करीब से देख सकते हैं। बेवरली हिल्स की ये दुनिया आपको अपने सपनों की दुनिया में ले जाती है, जहाँ हर चीज़ खास है, और हर दिन एक नई कहानी कहती है।
Photo : लॉस एंजिलिस 2016

#travelwithjitendra #traveldiaries #losangeles #beverlyhills

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *