अगर आप कभी हॉलीवुड आए और वॉक ऑफ फेम पर नहीं घूमे, तो समझिए आपने हॉलीवुड का असली मज़ा मिस कर दिया! मैं आपका हमसफ़र, जितेंद्र चौधरी, आपको आज लेकर चलता हूँ इस चमचमाते सितारों से सजे रास्ते पर – हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम।
लॉस एंजिलिस का एक मशहूर हिस्सा है हॉलीवुड। इसी हॉलीवुड की सड़क के दोनों ओर जमीन पर फिल्मी सितारों के नाम जड़े हुए हैं, जिसे वॉक ऑफ फेम कहा जाता है। अब तक मुझे लोगों में इस जगह का इतना क्रेज़ समझ नहीं आया – एक साधारण सा फर्श और उस पर कुछ नाम लिखे हुए! लेकिन, खबरदार! मेरे परिवार वाले इस पर मेरी सोच से बिल्कुल सहमत नहीं हैं। खैर, इतनी दूर आए हैं तो देख ही लो… जमीन पर नीचे सितारों के नाम, और असली सितारे आपके आस-पास घूमते नजर आ सकते हैं! करीब 2 किलोमीटर लंबा यह रास्ता आपको सिर्फ सड़कों पर नहीं, बल्कि सपनों की दुनिया में भी घुमा देता है।
यहां आपको 2600 से भी ज्यादा स्टार्स के नाम मिल जाएंगे, जिनमें आपके फेवरेट एक्टर, डायरेक्टर, म्यूज़िशियन और यहां तक कि एनिमेटेड कैरेक्टर्स भी शामिल हैं। लोग यहां आकर फोटो जरूर खिंचवाते हैं। अगर किस्मत साथ दे, तो किसी फिल्म प्रीमियर या इवेंट के दौरान आपके फेवरेट स्टार से मुलाकात भी हो सकती है। पर थोड़ा ध्यान देना, यहां असली स्टार्स के हमशक्ल भी घूमते हैं, जो उनकी ही तरह अदाएं दिखाकर लोगों का ध्यान खींचते हैं। पूरा इलाका हॉलीवुड की थीम में रंगा हुआ है – थीम रेस्टोरेंट्स, स्ट्रीट आर्टिस्ट्स, और शानदार थिएटर्स। हर ओर हॉलीवुड का ही जादू बिखरा है!
वॉक ऑफ फेम के आसपास की जगहें भी काफी दिलचस्प हैं। हॉलीवुड स्ट्रीट पर चलते हुए आप TCL Chinese Theatre, Dolby Theatre जैसी ऐतिहासिक जगहों पर जा सकते हैं। और थोड़ा ही आगे है हॉलीवुड साइन – वो आइकॉनिक साइन, जिसे देखने के लिए लोग दुनिया भर से आते हैं। मैं आपको सलाह दूँगा कि यहाँ एक टूर जरूर लें। काऊब्वॉय हैट पहने टूर गाइड मिल जाएंगे जो अमेरिकी अंदाज़ में आपको पूरा इलाका घुमाते हैं। अब इनकी अँग्रेजी और उनके जोक, मेरे से कभी नहीं झिलते। हमने देसी गाइड की डिमांड की और जब हमारी टोली में और भी भारतीय जुड़ गए, तो उन्होंने देसी गाइड को भेज दिया, जिसने पूरे इलाके का बहुत अच्छा दौरा कराया।
तो अगर आप भी इस सपनों की नगरी में आ रहे हैं, तो वॉक ऑफ फेम जरूर घूमना, और देखना कि किस सितारे का नाम आपके कदमों के नीचे बिछा है। मिलते हैं किसी और दिलचस्प सफर पर, तब तक के लिए अलविदा!
Photo : हॉलीवुड 2016
Leave a Reply