इलेक्ट्रानिक(टीवी) मीडिया को हमेशा गरिआया जाए, ये कोई जरुरी नही। आज कैराली टीवी ने एक मिसाल कायम की है, जो हर तरह के काबिल-ए-तारीफ़ है। खबर दुबई से है, जैसा कि आपको पता ही है कि हिन्दुस्तान से लाखो, करोड़ो लोग गल्फ़ मे पैसा कमाने आते है, अक्सर कई लोग एजेन्टो के द्वारा धोखा देकर लाए जाते है और कई कई बार तो उनके प्रायोजक (स्पान्सर) ही उनके साथ दगा कर देते है। ऐसे लोगो के पास दो ही रास्ते होते है, या तो किसी भी तरह से टिकट का जुगाड़ करके भारत वापस लौट जाए या अवैध तरीके से इसी देश मे रहे। यदि आप अपने वीजा के समय से कुछ दिन भी ज्यादा रहे तो आप पर ढेर सारा जुर्माना लगा दिया जाता है। आजकल यूएई की सरकार ने अवैध रुप से रह रहे लोगों के खिलाफ़ अभियान छेड़ा हुआ है, उन्हे बिना जुर्माना दिए यूएई छोड़ने का अवसर दिया जा रहा है। लेकिन कई लोगों के पास टिकट खरीदने के पैसे भी नही होते, जुर्माना देना तो बहुत दूर की बात है। ऐसे भी भारत सरकार कभी भी आगे नही आती, आएगी भी क्यों? उनके लिए तो NRI का मतलब ही अमीर लोग होता है। गल्फ़ मे अगर किसी NRI पर मुसीबत आती है तो भारत सरकार अक्सर चुप्पी साध लेती है। पहले भी कई कई बार लोगो ने चन्दा देकर, ऐसे मुसीबत के मारों की घर वापसी करायी थी, लेकिन भारत सरकार के कान पर जूं तक नही रेंगी।
इस बार केरल के एक टीवी चैनल कैराली टीवी ने एक अभूतपूर्व काम किया है, उसने एयर इन्डिया से हवाई जहाज किराए पर लिया है और अवैध रुप से रह रहे, केरल के गरीब लोगों को मुफ़्त में स्वदेश पहुँचाने के लिए इन्तजाम किए है। कैराली टीवी के मिडिल ईस्ट के संपादक का कहना है :
हमने गल्फ़ मे अवैध रुप से रह रहे भारतीयों पर बहुत कार्यक्रम बनाए है, इन्ही कार्यक्रमों को बनाते समय हमने देखा कि कई लोग यहाँ मजबूरी मे रह रहे है, क्योंकि उनके पास घर-वापसी का किराया भी नही है। इसलिए इस बार जुर्माना-माफी (Amnesty) स्कीम आने पर हम ऐसे जरुरतमन्दो के लिए सम्मानजनक घरवापसी का इन्तजाम कर रहे है। इस फ़्लाइट मे महिलाओ, बच्चों और विकलांग लोगो को प्राथमिकता दी जाएगी। अभी हमने सिर्फ़ एक फ़्लाइट किराए पर ली है, जरुरत पड़ी तो और भी हवाई जहाज किराए पर लिए जाएंगे। इस कार्य मे हमे सभी वर्गों के लोगो का सहयोग मिल रहा है। यह कार्य करके हम कोई पब्लिसिटी नही पाना चाहते, बल्कि हमारी यह पहल, हमारी सामाजिक जिम्मेदारी का एक नमूना भर है।
पूरा समाचार यहाँ पर पढिए । शाबास कैराली टीवी, उम्मीद है बाकी मीडिया भी इस खबर को कवर करेगा और इस नेक काम मे आगे बढकर हिस्सा लेगा। रही बात भारत सरकार की, वो तो तान कर सो रहे है, ये लोग सिर्फ़ प्रवासियों के लिए सिर्फ़ बाते करते है, कभी भी कुछ ठोस काम नही किया।
Leave a Reply