शाबास कैराली टीवी

KairaliTV इलेक्ट्रानिक(टीवी) मीडिया को हमेशा गरिआया जाए, ये कोई जरुरी नही। आज कैराली टीवी ने एक मिसाल कायम की है, जो हर तरह के काबिल-ए-तारीफ़ है। खबर दुबई से है, जैसा कि आपको पता ही है कि हिन्दुस्तान से लाखो, करोड़ो लोग गल्फ़ मे पैसा कमाने आते है, अक्सर कई लोग एजेन्टो के द्वारा धोखा देकर लाए जाते है और कई कई बार तो उनके प्रायोजक (स्पान्सर) ही उनके साथ दगा कर देते है। ऐसे लोगो के पास दो ही रास्ते होते है, या तो किसी भी तरह से टिकट का जुगाड़ करके भारत वापस लौट जाए या अवैध तरीके से इसी देश मे रहे। यदि आप अपने वीजा के समय से कुछ दिन भी ज्यादा रहे तो आप पर ढेर सारा जुर्माना लगा दिया जाता है। आजकल यूएई की सरकार ने अवैध रुप से रह रहे लोगों के खिलाफ़ अभियान छेड़ा हुआ है, उन्हे बिना जुर्माना दिए यूएई छोड़ने का अवसर दिया जा रहा है। लेकिन कई लोगों के पास टिकट खरीदने के पैसे भी नही होते, जुर्माना देना तो बहुत दूर की बात है। ऐसे भी भारत सरकार कभी भी आगे नही आती, आएगी भी क्यों? उनके लिए तो NRI का मतलब ही अमीर लोग होता है। गल्फ़ मे अगर किसी NRI पर मुसीबत आती है तो भारत सरकार अक्सर चुप्पी साध लेती है। पहले भी कई कई बार लोगो ने चन्दा देकर, ऐसे मुसीबत के मारों की घर वापसी करायी थी, लेकिन भारत सरकार के कान पर जूं तक नही रेंगी।

इस बार केरल के एक टीवी चैनल कैराली टीवी ने एक अभूतपूर्व काम किया है, उसने एयर इन्डिया से हवाई जहाज किराए पर लिया है और अवैध रुप से रह रहे, केरल के गरीब लोगों को मुफ़्त में स्वदेश पहुँचाने के लिए इन्तजाम किए है। कैराली टीवी के मिडिल ईस्ट के संपादक का कहना है :

हमने गल्फ़ मे अवैध रुप से रह रहे भारतीयों पर बहुत कार्यक्रम बनाए है, इन्ही कार्यक्रमों को बनाते समय हमने देखा कि कई लोग यहाँ मजबूरी मे रह रहे है, क्योंकि उनके पास घर-वापसी का किराया भी नही है। इसलिए इस बार जुर्माना-माफी (Amnesty) स्कीम आने पर हम ऐसे जरुरतमन्दो के लिए सम्मानजनक घरवापसी का इन्तजाम कर रहे है। इस फ़्लाइट मे महिलाओ, बच्चों और विकलांग लोगो को प्राथमिकता दी जाएगी। अभी हमने सिर्फ़ एक फ़्लाइट किराए पर ली है, जरुरत पड़ी तो और भी हवाई जहाज किराए पर लिए जाएंगे। इस कार्य मे हमे सभी वर्गों के लोगो का सहयोग मिल रहा है। यह कार्य करके हम कोई पब्लिसिटी नही पाना चाहते, बल्कि हमारी यह पहल, हमारी सामाजिक जिम्मेदारी का एक नमूना भर है।

पूरा समाचार यहाँ पर पढिए । शाबास कैराली टीवी, उम्मीद है बाकी मीडिया भी इस खबर को कवर करेगा और इस नेक काम मे आगे बढकर हिस्सा लेगा। रही बात भारत सरकार की, वो तो तान कर सो रहे है, ये लोग सिर्फ़ प्रवासियों के लिए सिर्फ़ बाते करते है, कभी भी कुछ ठोस काम नही किया।

14 responses to “शाबास कैराली टीवी”

  1. arun Avatar

    जीतू भाइ बहुत अच्छी खबर सुनाई,कभी भारत के जॊ राजदूत विदेश मे फ़से भारतीयो की सहायता करते है,जिनका व्यवहार सर्व विदित है पर कलम चलाओ..?

  2. vimal verma Avatar

    वाकई अच्छी खबर पहुंचाई हम तक. ज़िम्मेदारी तो असल में सरकार बनती है. ये तो बगल का देश था तो चल गया,पर वाकई बहुत दूर देशो मे आदमी अगर इस तरह फंस जाय तब तो कौन ज़िम्मेदारी लेगा?

  3. Sanjeeva Tiwari Avatar

    कैराली टी नें जो मानवता दिखाई है वैसी मानवता सब के मन में जागे । ऐसे समाचार जन जन तक पहुचनी चाहिए । आपने बहुत अच्‍छा किया इसे यहां उपलब्‍ध करा कर ।

  4. सुरेश चिपलूनकर Avatar

    बढिया काम कर रहा है कैराली टीवी, बढिया खबर, रही बात भारत सरकार की, तो वह तो विश्व हिन्दी सम्मेलन कराने में जुटी है और इस मुगालते में है कि लोग उसे खामख्वाह क्षेत्रीय महाशक्ति मान लेंगे जबकि उसके नागरिक विदेशों में लतियाये जा रहे हैं और बांग्लादेशी यहीं आकर इन्हीं को जुतियाये जा रहे हैं…

  5. समीर लाल Avatar

    शाबास कैराली टीवी और

    शाबास जीतू भाई, खबर देने के लिये.

  6. गरिमा Avatar

    अच्छी खबर सुनाई… यह जागरुकता हर तरफ उठे ऐसी कामना है।

  7. उन्मुक्त Avatar

    कैराली टीवी बधाई के पात्र हैं।

  8. श्रीश शर्मा Avatar

    साधुवाद कैराली टीवी!

  9. Sanjeet Tripathi Avatar

    वाह!! गज़ब!!
    बहुत खूब कैराली टी वी, साधु-साधु!
    शुक्रिया जीतू भाई

  10. परमजीत बाली Avatar

    बहुत बढिया खबर है।

  11. mamta Avatar

    कैराली टी वी वाकई मे बधाई की हकदार है ।

    शायद आपको हमारा ये लिखना खराब लगे पर क्या जो लोग नौकरी के लिए विदेश जाते है वो सरकार से पूछ कर जाते है।

  12. Neeraj Diwan Avatar

    Kairali Channel is the first public limited channel in India. Channel is known for its support over a major political party in Communist Party of India – Marxist). Mammootty, Mega Star in Malayalam holds post of Managing Director at this channel.
    News and associated programmes are biased towards its political patronhood oftenly..otherwise its good when it comes to NRIs’ issues. 🙂

  13. नीरज दीवान Avatar

    दिलचस्प बात यह है कि यह चैनल मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी का भोपूं माना जाता है. दक्षिण की राजनीति में इस तरह के चैनल देखे ही जाते हैं. यह भारत का पहला पब्लिक लिमिटेड चैनल है और मलयालम सुपर स्टार ममूटी इसके प्रबंधक हैं. एन आर आई से जुड़े मुद्दों पर इसका काम सराहनीय रहा है. लेकिन मेरे देखे में राजनीतिक मुद्दों पर चैनल सीधी नीति अपनाए हुए हैं कि मार्क्सवादी हितों का ही पोषक बना रहे.

  14. Sagar Chandra Nahar Avatar
    Sagar Chandra Nahar

    वैसे यकीन तो नही आता है पर मान लेते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *