क्या आपकी कार चोरी हो गयी है? अक्सर लोग परेशान दिखायी देते है कि दिन दहाड़े उनकी कार को कोई उठा ले गया। बड़े शहरों मे ये वारदाते तो बहुत आम बात है। कई वारदातों मे पाया गया है कि कार को चुराकर, उसे नेपाल भेज दिया जाता है। नेपाल मे कार का नया नम्बर ले लिया जाता है। कार चोरी मे कई सारे गैंग कार्यरत है। खैर हम यहां उन कारचोरों के गैंग पर रिसर्च करने नही बैठे, आज हम बात करते है कि कार चोरों से निबटने का इलाज।
आज बाजार मे कई तरह के तकनीकी उपकरण मिलने लगे है, जिनमे एक है वेहिकिल ट्रेकिंग डिवाइस, ना ना, आप जीपीएस ट्रेकिंग डिवाइस से कन्फ़्यूज मत होइएगा। वेहिकिल ट्रेकिंग डिवाइस, एक तरह का कार चोरों से निबटने का एक तरीका है। इसमे आपकी कार के कुछ खुफिया तहखाने मे एक सिमकार्ड लगाने वाला डिवाइस लगा होता है। इसमे एक पोस्ट पेड सिमकार्ड लगाया जाता है। जैस ही आपकी कार चोरी होती है आप एक विशेष नम्बर डायल करके इस डिवाइस को चालू कर सकते है। इसके चालू होते ही, आपकी कार की ट्रैकिंग शुरु। सिमकार्ड हर एक्टिविटी, दरवाजा बन्द होने, मूवमेंट होने पर आपको (पहले प्रोग्राम किए हुए नम्बर पर) एसएमएस भेजता रहता है। और इतना ही नही कार किस रास्ते से गुज़र रही है उसकी जानकारी भी आपको एसएमएस द्वारा मिलती रहती है। इन सिग्नल्स को एक जगह इकट्ठा करके रुट मैप भी बनाया जा सकता है। यह इतना सूक्ष्म होता है कि चोरों की इसकी भनक भी नही लग पाती। अभी दिल्ली मे कुछ कारों की चोरी इसी तरह के यंत्रो की मदद से पकड़ी गयी थी। वैसे यह ज्यादा खर्चीला भी नही, लगभग दस हजार के आसपास सारा तामझाम आ जाता है। लेकिन उन कारों का क्या किया जाए, जो चोरी होती ही स्पेयर पार्ट्स मे तब्दील हो जाती है। शायद उसके लिए इन्तज़ार करना होगा।
विदेशों मे इससे ज्यादा आधुनिक तकनीक प्रयोग की जाती है जिसमे GSM की जगह, सैटेलाइट से जीपीएस ट्रैकिंग (Global Positioning System) प्रयोग होता है। कई कार निर्माता कम्पनियां इस तकनीक को अपनी कार मे लगाकर बेचती है, लेकिन अभी यह तकनीक काफी महंगी है। गल्फ़ मे अक्सर कई कारों मे यह तकनीक लगी हुई मिलती है, कार चोरों के डर से नही, बल्कि रेगिस्तान मे रास्ता भटकने से बचने के लिए। भविष्य मे इस तरह के सिस्टम्स को गूगल मैप जैसी सेवाओं से जोडकर बहुत बेहतर किया जा सकता है।
Leave a Reply