सातवीं अनुगूंज – बचपन के मीत
अब सबसे पहले तो ठलुवानरेश इन्द्र भाई का धन्यवाद, जो अतीत की यादों के पन्नों को फिर से खोलने का मौका दिया.वैसे तो मै समय समय पर आपको अपने बचपन की मोहल्ला पुराण सुनाता ही रहता हूँ, फिर भी अब जब छेड़ ही दिया गया है तो हम भी चुप क्यों बैठे. चलिये आज आपको अपने बचपन के साथियों की बाते सुनाते है.
बचपन के कई साथी थे, कुछ याद रहे कुछ भूल गये, कुछ कभी कभी दिखते है और कुछ दुनिया की भीड़ मे गुम हो गये. ऐसे ही एक मित्र थे देवीप्रसाद. हाँ तो देवीप्रसाद जो थे……. माफ कीजियेगा, थे नही हैं, एक नम्बर के महाकन्जूस इन्सान. बचपन मे स्कूल मे कभी भी अपना टिफिन नही लाये, हमारा सारा खाना खा जाते थे, और हड़काते थे सो अलग से, कि खबरदार जो टीचर को शिकायत लगाई.अब उनका डीलडौल देखकर किसी की हिम्मत नही होती थी कि पंगा ले, सो चुपचाप इन्टरवल होते है सारा ग्रुप खाने का टिफिन उनके हवाले कर देता था. और देवीप्रसाद इन्टरवल के शुरू होने से लेकर खत्म होने तक सबके टिफिन खाता रहता था.देवीप्रसाद की मुफ्त की खाने की आदत कभी भी नही बदली. हम लोग थोड़े बड़े हुए तो रविवार के दिन सिनेमा वगैरहा देखने भी जाया करते, अब सबको लिमिटेड जेबखर्च मिलता था, कहाँ तक देवीप्रसाद को फीड करते रहे. देवीप्रसाद की जेब हमेशा से ही खाली रहती,हमेशा मंगताराम बना रहता था. जेब मे धेला नही होता था, लेकिन हर प्रोग्राम मे चलने के लिये शामिल रहता था. हर जगह हमारे साथ लद लिया करते था.हम लोग भी दोस्ती धर्म का निर्वाह करते हुए उसके जुल्मो सितम को झेले जा रहे थे.ऐसा नही था कि उसे जेबखर्च नही मिलता था, उसके पिताजी का अच्छा खासा बिजनेस था, और देवी को भरपूर जेबखर्च मिलता था. लेकिन देवी जैसा कांचू इन्सान कभी भी पैसे नही खर्च करता था.हम लोग भी किसी खास मौके का इन्तजार कर रहे थे.एक दिन किसी दोस्त ने देवी की जेब मे कुछ रूपये देख लिये, आंखो ही आंखो मे प्लान बन गया, सारे दोस्तों और उनके भी दोस्तों को इकट्ठा किया गया और हम लोग शहर के सबसे अच्छे रेस्टोरेन्ट मे खाना खाने के लिये चले गये. खाने के आर्डर मे कोई कमी नही की गयी.अच्छे खासे बिल का जुगाड़ कर दिया गया था.सबने पेट भरके खाना खाया, आदत के मुताबिक देवीप्रसाद आखिरी तक खाता रहा. हम लोगो ने पहले ही प्लान बनाया हुआ था,उसके मुताबिक एक एक करके बाथरूम का बहाना करके हम लोगो होटल से बाहर निकल आये. बचा रह गया देवीप्रसाद. आखिरी मे उसी को बिल चुकाना पड़ गया और उस दिन देवीप्रसाद को अच्छा खासा चूना लगा था, उस दिन के बाद से देवीप्रसाद ने कभी भी हम लोगो के साथ मुफ्त लदने की कोशिश नही की. लेकिन दोस्ती बरकरार रही.
अब ये दूसरा किस्सा है मै शायद सुना चुका हूँ फिर भी सुनिये…हमारे एक और मित्र थे, सुखबीर उर्फ सुक्खी, सुखबीर पढने मे ठीकठाक था, लेकिन अंग्रेजी का नाम सुनते ही उसके हाथ पाँव फूल जाते थे. कोई अगल बगल मे अंग्रेजी बोलता दिखता था, तो सुक्खी की नजर मे देवता समान होता था.सुक्खी ने कभी भी अंग्रेजी से दोस्ती नही रखी, उसको अंग्रेजी मे पास करवाने की जिम्मेदारी सारे ग्रुप की थी, हम लोग उसको अंग्रेजी मे नकल करवाते और किसी तरह से उसको पास करवाते. लेकिन कभी कभी उसमे भी पंगा हो जाता था, क्योंकि सुक्खी सवाल नम्बर दो का जवाब, सवाल नम्बर तीन के सामने लिख आता था. कहने का मतलब ये है कि अंग्रेजी मे पूरी तरह से पैदल था. स्कूल तक तो मामला ठीक था, लेकिन बोर्ड के इम्तहान मे नकल करवाने का रिस्क कोई नही ले सकता था, तो जनाब हुआ यों कि हम लोगो ने सुक्खी को COW पर निबन्ध तैयार करवाया, सुबह शाम रट्टा लगवाया, लेकिन मार पड़े एक्जाम पेपर सैट करने वालो पर, उन्होने POSTMAN पर निबन्ध लिखा. अब सुक्खी तो सुक्खी निबन्ध तो उसने काऊ पर ही लिखा लेकिन जहाँ जहाँ काऊ थी, वहाँ वहाँ पोस्टमैन लिख मारा. आप भी निबन्ध की कुछ पंक्तिया पढिये.
POSTMAN is a Pet Animal.POSTMAN has four lags and one tail.POSTMAN gives us milk.POSTMAN eats Grass. वगैरहा वगैरहा. निबन्ध पढकर एक्जामिनर भी बहुत हँसा था. आजकल सुक्खी अपने पिताजी की दुकान को सम्भाल रहे है. लेकिन आज भी वो अंग्रेजी मे पैदल है, लोग उसकी कमजोरी जानते है और अंग्रेजी मे बोलकर सामान सस्ते मे ले जाते है.
एक और मित्र थे, धीरेन्द्र जी उर्फ धीरू, इनको क्रिकेट खेलने से ज्यादा,अम्पायरिंग करने का बड़ा शौंक था.अब शौंक ऐसा था कि कई बार पिटे, लेकिन अपने शौंक को नही बदल सकें.सब लोग इनको अम्पायरिंग के लिये पकड़ के ले जाते थे, क्योंकि एक फुलटाइम अम्पायर मिल जाता था,जिसको बैटिंग नही करानी पड़ती थी.एक बार तो सीनियर्स के मैच मे इनको अम्पायर बनाया गया, कुछ डिसीजन गलत हो गये, तो पहले इनको टीम ए ने मारा, तो टीम बी ने बचाया, फिर जब टीम बी ने मारा तो टीम ए बचाया, लेकिन मैच के आखिरी ओवर मे एक आउट डिसीजन को देकर वापस लेने पर दोनो टीमों ने इनको मारा. बेचारे काफी दिनों तक तो क्रिकेट के मैदान पर ही नही लौटे. आजकल ये जनाब भारतीय जीवनबीमा निगम मे कार्यरत है, लेकिन जब भी हम लोग पुराने दिन याद करते है,बहुत हंसी आती है.
अब दोस्त तो कई थे, सबके अलग अलग किस्से, अब कहाँ तक बताया जाय, इस पर विस्तार से फिर कभी लिखेंगे.
अपडेट:भाइयों मेरा ब्लाग पढकर, मेरे पुराने मित्रो की कुछ प्रतिक्रिया आयी है तो मै ज्यों का त्यों छाप रहा हूँ.
देवीप्रसाद की प्रतिक्रियाः अबे XX!%$! फिर से शुरु हो गये, बचपन की कुटाई भूल गये क्या? आओ बेटा इस बार ठीक से समझाते है तुमको. और रही बात उस दिन के रेस्टोरेन्ट की, तो वो तुम्हारा प्लान था, ठीक है गुरू, कभी ना कभी तो आयेगा ऊँट पहाड़ के नीचे. वैसे मै तुम्हारे ब्लाग पढने वालों को बताना चाहूँगा कि ये जीतू महाराज, हमारे समय मे पप्पू सिन्धी के नाम से मशहूर थे, और बहुत ही एक्टिव प्राणी थे, जब कभी स्कूल का होमवर्क नही करके लाते थे तो पूरी पूरी क्लास ही गोल कर जाते थे. खुद तो करते ही थे, दूसरों को भी उकसाते थे और सारा समय लेनिन पार्क मे गिली डन्डा खेलते थे. एक बार किसी ने टीचर को शिकायत लगायी तो टीचर इनको और दूसरे छात्रों को लेनिन पार्क से स्कूल तक मारते मारते ले कर आये थे, वो दिन तो पप्पू यानि जीतू को हमेशा याद रहेगा.
धीरू की प्रतिक्रियाः भाईसाहब, हमारी बातें तो सबको बताते फिरते हो, अपनी बातें छुपा जाते हो. ये बात ठीक नही है, भाइयों आप लोग पप्पू(जीतू) की बातों का विश्वास ना करियेगा, ये एक नम्बर के गोलीबाज है, बात होगी दस बीस परसेन्ट ये बना देंगे सौ परसेन्ट, बस अन्दाजे बया मे लोग गच्चा खा जाते है, जो इनकी खासियत है. खुराफाती तो खैर पहले भी थे, अब भी होंगे, इन्सान की फितरत थोड़े ही बदलती है. अब इनके बारे मे भी सुन लीजिये हुआ यों कि एक बार मोहल्ले का कोई दादा टाइप का लड़का इनको जबरिया अपना लव लैटर, दूसरे मोहल्ले मे अपनी प्रेयसी को देने के लिये दे गया, प्रेम पत्र के साथ साथ कुछ सामान भी था, इन्होने प्रेमपत्र मोहल्ले के सभी लड़को को बुला बुलाकर पढवाया था, ऊपर से तुर्रा ये कि इन्होने प्रेम पत्र तो डिलीवर किया, सामान गायब कर दिया, पहले तो दूसरे मोहल्ले के लड़को ने इनको प्रेमपत्र देते हुए देख लिया, तो पहले ये वहाँ पिटे फिर जब दादा टाइप के लड़के को मालूम पड़ा कि अमानत मे खयानत हुई है तो उसने भी इनको जमकर पीटा. बेचारे दोनो जगह से पिटे.इनकी तो लाइफ ही टनाटन हो गयी थी. क्यों पप्पू याद है ना?
Leave a Reply