123 एग्रीमेन्ट और सांसदो/विधायकों की समझ

आजकल देश के पूरे राजनीतिक माहौल मे एक मुद्दा, १२३ एग्रीमेन्ट या दूसरे शब्दों मे कहे तो अमरीका के साथ परमाणु समझौता का मुद्दा ही छाया हुआ है। संसद से लेकर सड़क तक, चर्चा मे यही मुद्दा गर्माया हुआ है। कल टीवी पर इसी मुद्दे पर सांसदों के बचकाने और बेवकूफ़ाना बयान देखकर लग रहा था कि इनको अभी ना तो इस समझौते के बारे मे पता है और ना ही इन्होने इसका मसौदा पढा है। सत्ता वाले इसके पक्ष मे इसलिए गा-बजा रहे है क्योंकि इनको कहा गया है और विपक्ष वाले, वो भी इसलिए कर रहे है कि उन्हे कुछ ना कुछ तो करना ही है।

सबसे सही बात तो ये लगी कि इनमे से शायद ही किसी सांसद/विधायक को पता हो, कि भारत मे कितने परमाणु रिएक्टर है, कितने चालू है कितने बन्द पड़े है। ना ही इनको यह पता होगा कि १२३ एग्रीमेन्ट कितने पन्नों का है और शायद ही इनमे से किसी को हाइड एक्ट के बारे मे पता हो। मजा तो तब आता है जब बड़ी बड़ी राजनैतिक पार्टी के नेताओं से जब पूछा जाता है कि इस समझौते के क्या मायने है तो ये सभी लोग बगलें झाकते हुए, गोल-मोल जवाब देने लगते है। मेरे विचार से तो सभी टीवी चैनलों को इन सारे नेताओं के बयान रिकार्ड कर लेने चाहिए, फिर एक साथ दिखाने चाहिए, सवालों की फेहरिस्त हम दे देंगे।अच्छा खासा कामेडी का कार्यक्रम बन जाएगा।

ऐसा नही है कि विपक्ष वाले ही सिर्फ़ ऐसे पैदल है, सत्ता पक्ष मे भी किसी भी सांसद/विधायक को पकड़ लो, उससे पूछ लो कि भैया इससे क्या फायदा होगा, वो रटा रटाया जवाब देगा कि देश इससे आत्मनिर्भर हो जाएगा। लेकिन कैसे? इससे आगे ना वो बताने को राजी है और सच पूछो तो उसे भी नही पता। सबसे मजेदार स्थिति तो लेफ़्ट पार्टियों की है, वे इस मुद्दे को ना तो निगल पा रहे है और ना ही उगल पा रहे है। बेचारे बड़ी मुसीबत मे फंसे है। इनमे से किसी से पूछो कि अगर सरकार ने आपकी बात नही मानी, तो क्या आप समर्थन वापस लोगे? तो बेचारों की बोलती बन्द हो जाती है। अगर कुछ उल्टा सीधा बोले तो ज्योति बसु/कामरेड सुरजीत हड़काएंगे, समर्थन किया तो वोटबैंक नाराज हो जाएगा, और यदि चुप रहे तो, पत्रकार चुप रहने दे तब ना, वे तो सवाल कर कर के जान खा जाएंगे। ले देकर एक ही जवाब होता है, हम विचार करेंगे…..सोचेंगे और पार्टी निर्णय लेगी।

अब ये सांसद/विधायक जानकारी कहाँ से जुटाएं, ये तो भला हो विदेश मंत्रालय का जिसने अपनी वैबसाइट पर इस पूरे समझौते के सहमति वाले प्वाइन्ट (क्लिक करने से पहले ध्यान दें, यह एक पीडीएफ़ डाक्यूमेन्ट है।) उपलब्ध कराए। मेरे विचार से जितने भी राजनीतिज्ञ इस मुद्दे पर हल्ला मचा रहे है उन सभी को इस डाक्यूमेन्ट को ध्यान से पढना चाहिए, बिन्दुवार और उसके बाद ही अपना मुँह खोलना चाहिए, यही देश-हित मे होगा, और शायद उनके राजनैतिक कैरियर के भी।

5 responses to “123 एग्रीमेन्ट और सांसदो/विधायकों की समझ”

  1. ज्ञानदत्त पाण्डॆय Avatar

    1. केवल 22 पन्ने पढ़े, तब सार्थक टिप्पणी करें! यह टिपिकल जीतेन्द्राइटिस है – लोगों को झुनझुना थमा दो, सिर खुजाने दो और मजे लो! 🙂
    2. मेरे साथ भी ऐसा हुआ था. एक सज्जन आरटीआई (राइट टु इंफार्मेशन) एक्ट को ले कर दायें-बायें बोल रहे थे. जब एक्ट दिखाया तो बगलें झांकने लगे!
    3. बहुत अच्छी पोस्ट. पर 22 पन्ने का झुनझुना पकड़ाने को अधन्यवाद! पढ़ेंगे कभी फुर्सत से. 🙂

  2. ज्ञानदत्त पाण्डेय Avatar

    पुन:
    4. मैने नेगोशियेशन के दस्तावेज को ब्राउज़ किया. सरसरी तौर तो पर देश के लिये यह काफी अच्छा समझौता लगता है. उक्त (3.) के अधन्यवाद को धन्यवाद में बदलता हूं. यह झुनझुना नहीं काम की चीज निकली.

  3. समीर लाल Avatar

    क्षमा चाहता हूँ अगर एक एक पोस्ट इतनी देर तक पढ़ कर टिपियायेंगे तो हम तो समझो निपट ही गये. 🙂 आप खुद ही पढ़्कर हमारे नाम से टिप्पणी कर देना, प्लीज!! 🙂

  4. Debashish Avatar

    यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है जीतू और मेरे विचार से तुम्हें डाक्यूमेंट के आधार पर इस समझौते के मुख्य बिंदू इसी या किसी अन्य पोस्ट में लिखने चाहिये, तभी ये पोस्ट सार्थक होगी। वरना वही बात हो जायेगी जो मैंने काफी पहले यहाँ लिखी थी 🙂

  5. नीरज दीवान Avatar

    यह ऐसा मुद्दा है जो विशेषज्ञों के ही पल्ले पड़ सकता है। नेताओं के पल्ले कितना पढ़ा होगा इसकी बानगी देखिए-

    एक टीवी वाले ने रिपोर्टर की मौजूदगी में स्टूडियो में बैठे एंकर ने संसद के बाहर खड़े सांसद रामदास अठावले से पूछा गयाः अठावले साहब, १२३ एग्रीमेंट में जो क्रोमियम पॉलिसी है, उस पर आपका विरोध क्यों है?
    अठावले ने जवाब दियाः ये क्रोमियम पॉलिसी ठीक नहीं है। हमारा विरोध है और सरकार का विरोध हम जारी रखेंगे।
    एंकर ने जवाब दियाः अठावले जी, क्रोमियम पॉलिसी जैसी कोई चीज़ नहीं है समझौते में। ये तो हमने आपको जांचने के लिए फालतू ही पूछ लिया था।

    :))

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *