आजकल पाडकास्टिंग का प्रचलन बढता ही जा रहा है, शायद ब्लॉग के बाद आडियो ब्लॉग और आडियो पाडकास्टिंग का जमाना आ गया है। मेरी पसन्द का पाडकास्ट है, अमित वार्ष्नेय का साप्ताहिक पाडकास्ट, अमित बॉलीवुड म्यूजिक पर पाडकास्टिंग करते है। आप भी सुनिये, इनकी साइट का लिंक ये रहा।
अगली बार बात करेंगे और कुछ इन्डिक पाडकासिटंग की। यदि आपकी पसन्द का भी कोई पाडकास्टिंग हो तो जरुर बताइयेगा।
Leave a Reply to अनाम Cancel reply