आप सोचेंगे कि हमे ये क्या हो गया? ये मेरे शब्द नही है, ये गुल्लू के है, गुल्लू बोले तो गुलशन। ट्रक ड्राइवर है, अभी कल ही दिल्ली मे इसको इसका साथी दिलबाग सिंह पकड़कर ले गया था, एक जलसे में। गुल्लू जाना तो नही चाहता था, लेकिन जब उसको पता चला कि शिल्पा शेट्टी भी आ रही है तो गुल्लू तैयार हो गया। दोनो साथी सबसे आगे बैठे थे, ताकि सब कुछ साफ़ साफ़ (गलत मत समझो यार!) दिख सके।
ये सारा मजमा था ट्रक ड्राइवरों को एडस के खतरे से आगाह करने के लिए। यहाँ शिल्पा शेट्टी के अलावा हॉलीवुड के अभिनेता रिचर्ड गेरे भी मौजूद दे। सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। शिल्पा भी इठला इठला कर एडस के खतरे के बारें मे बता रही थी। कंडोम के प्रयोग करने पर जोर दे रही थी। कंडोम नही तो सेक्स नही का नारा बहुत जोरो शोरों पर चल रहा था। ट्रक ड्राइवर जो अक्सर अपने घरों से दूर रहते है एड्स जैसे रोगों के अक्सर शिकार बनते है। एड्स का रोग, भारत मे बहुत तेजी से फैल रहा है। अरे हम तो बहुत गम्भीर हो गए, खैर इस बारें मे गम्भीरता से फिर कभी बात करेंगे, पहले बात करते है, स्टेज पर हुए ड्रामे की।
हुआ यूं कि रिचर्ड गेरे जैसे ही स्टेज पर आए, उन्होने शिल्पा के पहले दाँए गाल को चूमा, फिर बाऍ। ये प्रक्रिया दोहरायी गयी, यहाँ तक तो ठीक था, लेकिन रिचर्ड तो शायद किसी और मूड मे ही थे, वे दे दना दन, शिल्पा को किस करते चले गए। आधा झुककर, खड़े रहकर, हर एंगिल से। शिल्पा जब तक समझती समझती रिचर्ड अपना कोटा पूरा कर चुके थे। शिल्पा हतप्रभ(?) सी रिचर्ड को देखती रही और ट्रक वाले शिल्पा को। शिल्पा भी कुछ नही कर सकी और ना ही ट्रक ड्राइवर। स्टेज के सामने बैठे बैठे स्टेज पर होने वाले इस ईस्ट इन्डिया कम्पनी द्वारा भारतीय कोहूनूर की लाइव लूट देखते रहे। ट्रकवाले जो सपने मे करने की सोचते है वो रिचर्ड ने दिन दहाड़े कर दिखाया। जहाँ ट्रकवाला करता तो पिटता, रिचर्ड ने किया तो शिल्पा मुस्कराकर थैंक्यू भी बोली। ट्रक ड्राइवर जो कंडोम के पैकेट लेकर कटने ही वाले थे, उनका अच्छा इन्टरटेनमेन्ट हो गया। गुल्लू तो आलमोस्ट पगला ही गया था, वो तो जोश मे आकर स्टेज पर चढने ही वाला था, दिलबाग सिंह ने उसको पकड़ लिया, बोला
अबे ये आइटम इम्पोर्टेड लोगों के लिए ही है सिर्फ़। दूसरा टच भी करेगा तो बवाल हो जाएगा। इसलिए तू छमिया के साथ ही खुश रह।
इधर गुल्लू मन ही मन सोच रहा था, हाय! हम गोरी चमड़ी वाले क्यों ना हुए। गुल्लू भारी मन से बाहर निकला। जैसे ही वो पंडाल से बाहर निकला, एक मीडिया वाले ने उसे पकड़ लिया और दे दनादन (किस नही बे!) सवालों की बौछार कर दी। लीजिए आप भी झेलिए ये सवाल जवाब।
.….जारी है अभी.………..
Leave a Reply to श्रीश शर्मा ‘ई-पंडित’ Cancel reply