साथियों,
कुछ समय पहले मैने आपसे अपने भोपाल के नए आशियाने के लिए नाम सुझाने को कहा था। हमारा नया आशियाना बन कर तैयार है, इस बार की भारत यात्रा, इस मकान के लिए ही की गयी थी। लीजिए पेश है इसकी कुछ तस्वीरें।
(यदि आप स्लाइड-शो नही देख पा रहे है तो तस्वीरों के लिए यहाँ पर क्लिक करिए )
भोपाल मे मकान लेने की एक अलग कहानी है, उस बारे मे फिर कभी। बस आप इतना समझ लीजिए, ये वाला घर, भविष्य की योजनाओं को ध्यान मे रखकर लिया गया है (बुढापे में देबू दा के साथ शतरंज खेलने के लिए)
अब हम कानपुर के साथ, भोपाल वाले भी हो गए है।
Leave a Reply to रवि Cancel reply