आजकल वैब पर नये नये प्रयोग हो रहे है, लीजिये एजेक्स पर आधारित वैब पर सम्पादित्र(Editor) राइटली। आप अपने वर्ड डाक्यूमेन्ट बना सकते है, किसी ग्रुप द्वारा उस डाक्यूमेन्ट को एडिट करवा सकते है,उसे अपने ब्लाग पर भेज सकते है और तो और, उसका पीडीएफ़ भी बना सकते है(अभी फ़्री, लेकिन बाद मे पैसे देने पड़ सकते है)
जैसा कि बात चल रही थी, कि क्यों ना हम नारद से फ़ीड लेकर उसकी एक वर्ड फ़ाइल बनाये और फ़िर उस फ़ाइल को जगह जगह वितरित करें ताकि लोग हिन्दी पढें, उसके लिये इस साइट का प्रयोग किया जा सकता है। बाकी सब गुणी जन जानें। मैने अपने एक रीसेन्ट ब्लॉग पोस्ट को वहाँ पर लगाया है, आप भी देख लीजिये।
Leave a Reply to osho_jagran Cancel reply