सबसे पहले तो वर्डप्रेस के लिये mySQL मे डाटाबेस क्रियेट करें.
एक नया यूजर क्रियेट करे और उसको इस डाटाबेस पर पूरे राइट्स प्रदान करें.
वर्डप्रेस की साइट से लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें. यह डाउनलोड .tar फोरमेट मे होगा.
इस फाइल को एक्सट्रेक्ट करें. जो एक wordpress डायरेक्टरी बनायेगा.
इस डायरेक्टरी के अन्दर wp-config-sample.php को ढूंढे और उसकी कापी बनायें wp-config.php के नाम से.
इस नयी फाइल को vi editor मे खोलकर डाटाबेस(DB_NAME) ,यूजर(DB_USER) और पासवर्ड (DB_PASSWORD) की जानकारी को अपडेट करें.
यदि आप एक डाटाबेस मे कई ब्लाग रखना चाहते है तो table_prefix को भी बदल दें.
वर्डप्रेस को हिन्दी मे रूपान्तरित करने के लियेः
wp-include डायरेक्टरी के अन्दर एक नयी सबडायरेक्टरी बनाये, जिसका नाम languages रखें.
फिर hi.mo (यह फाइल हमारे गुरूजी पंकज नरूला जी से मुफ्त प्राप्त करें.) इस डायरेक्टरी मे कापी कर दें.
अब वर्डप्रेस डायरेक्टरी को अपने रूट “/www” फोल्डर मे स्थानान्तरित कर दे.
अब अपने ब्राउजर मे http://yoursite.domain/yourblog/install.php लिखें.
याद रखें yoursite.domain आपकी साइट का नाम है
और yourblog आपके ब्लाग का नाम है, आपके रूट के उस फोल्डर का नाम जिसमे आपने वर्डप्रेस के फोल्डर को स्थानान्तरित किया था.
स्क्रीन पर दिये दिशानिर्देशों का पालन कीजिये….और अपना एडमिन का लागिन और पासवर्ड पाइये और लोगिन कीजिये.
वर्डप्रेस के plugins & Themes download कीजियें, उन्हे स्थापित कीजिये और वर्डप्रेस के कन्ट्रोल पैनल से उसे एक्टिवेट कीजिये.
अब अपने वर्डप्रेस को अपने हिसाब से कन्फिगर कीजिये…..
अपने लिंक बनाइये…….. और अपने ब्लाग लिखिये……
आपका नये ब्लाग का सफर मंगलमय हो….
किसी समस्या के आने पर आप मित्र (हमारे हिन्दी चिट्ठाकारों के फोरम) से सम्पर्क कर सकते है.
Leave a Reply