वर्डप्रेस को अपने वैब सर्वर पर स्थापित करना

सबसे पहले तो वर्डप्रेस के लिये mySQL मे डाटाबेस क्रियेट करें.
एक नया यूजर क्रियेट करे और उसको इस डाटाबेस पर पूरे राइट्स प्रदान करें.
वर्डप्रेस की साइट से लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें. यह डाउनलोड .tar फोरमेट मे होगा.
इस फाइल को एक्सट्रेक्ट करें. जो एक wordpress डायरेक्टरी बनायेगा.
इस डायरेक्टरी के अन्दर wp-config-sample.php को ढूंढे और उसकी कापी बनायें wp-config.php के नाम से.
इस नयी फाइल को vi editor मे खोलकर डाटाबेस(DB_NAME) ,यूजर(DB_USER) और पासवर्ड (DB_PASSWORD) की जानकारी को अपडेट करें.
यदि आप एक डाटाबेस मे कई ब्लाग रखना चाहते है तो table_prefix को भी बदल दें.
वर्डप्रेस को हिन्दी मे रूपान्तरित करने के लियेः
wp-include डायरेक्टरी के अन्दर एक नयी सबडायरेक्टरी बनाये, जिसका नाम languages रखें.
फिर hi.mo (यह फाइल हमारे गुरूजी पंकज नरूला जी से मुफ्त प्राप्त करें.) इस डायरेक्टरी मे कापी कर दें.

अब वर्डप्रेस डायरेक्टरी को अपने रूट “/www” फोल्डर मे स्थानान्तरित कर दे.
अब अपने ब्राउजर मे http://yoursite.domain/yourblog/install.php लिखें.
याद रखें yoursite.domain आपकी साइट का नाम है
और yourblog आपके ब्लाग का नाम है, आपके रूट के उस फोल्डर का नाम जिसमे आपने वर्डप्रेस के फोल्डर को स्थानान्तरित किया था.
स्क्रीन पर दिये दिशानिर्देशों का पालन कीजिये….और अपना एडमिन का लागिन और पासवर्ड पाइये और लोगिन कीजिये.
वर्डप्रेस के plugins & Themes download कीजियें, उन्हे स्थापित कीजिये और वर्डप्रेस के कन्ट्रोल पैनल से उसे एक्टिवेट कीजिये.
अब अपने वर्डप्रेस को अपने हिसाब से कन्फिगर कीजिये…..
अपने लिंक बनाइये…….. और अपने ब्लाग लिखिये……

आपका नये ब्लाग का सफर मंगलमय हो….
किसी समस्या के आने पर आप मित्र (हमारे हिन्दी चिट्ठाकारों के फोरम) से सम्पर्क कर सकते है.

7 responses to “वर्डप्रेस को अपने वैब सर्वर पर स्थापित करना”

  1. पंकज नरुला Avatar

    जीतेन्द्र जी

    1. बहुत बढिया। ऐसे ही लगे रहो। अभी आप अपना चिट्ठा नयी नाईटली http://wordpress.org/nightly से ताजा कर सकते हैं।
    2. सबसे नई नाईटली डाउनलोड कीजिए।
    3. किसी अलग डायरेक्टरी में अन टार जीज़िप कीजीए।
    4. अपने चिट्ठे की सब डायरेक्टरी वाला ही नाम दीजिए।
    5. एक रिक्रसिव कापी कीजिए। जैसे कि यदि आप jitu डायरेक्टरी में हैं और आप ने यहीं नई नाईटली लगाई है जिसका नाम अपने पन्ने पर आप ने merapanna रख दिया हे। आप का चिट्ठा है ~/www/merapanna में तो आप jitu में बैठे हुए लिखगो –
    cp -r merapanna ~/www/
    6. य़ह आप की मूल डायरेक्टरी को नई नाईटली से overwrite कर देगा।
    7. अब इस URL पर जाइए
    http://yoursite.com/yourblogname/wp-admin/upgrade.php
    और बस हो गया।

    क्या आपने hi.mo लगा रखी है। एक और बात आप अपने कुबरिक थीम को भी हिन्दी में बदल सकते हैं पर आप को उस की php फाईले लोकल संपादित करनी पड़ेगी क्यूँकि vi से हिन्दी नहीं लिख सकते।

  2. 44;े तो भली भान्ति समझा दिया है पर इस &#23 […]

  3. ¤¯à¤¾à¤ªà¥à¤¤ लगा। जीतू जी ने तो भली भान्ति समझा दिया है पर इस मूढ़ को sql जैसे शब्दों सà […]

  4. […] कई दिनों से कुछ भी लिख नहीं पाया हूँ। लिखने का समय न मिलने पर भी मन में यही चलता रहता है यह लिखूँ, वह लिखूँ। इस सप्ताहान्त लाइब्रेरी से एक पुस्तक उठा लाया “सैम्ज़ टीच यौरसेल्फ मुवेब्ल टाइप इन २४ आवर्स”। और लोगों की तरह ब्लागर से विदा होकर अपना घर बसाने का विचार बढ़िया लगा। पुस्तक पढ़ने से तो लग रहा है कि अपने ब्लाग पर इससे ज़्यादा नियन्त्रण रहेगा। जाने मूवेब्ल टाइप और वर्डप्रेस में से कौन सा बेहतर है? ख़ैर मूवेब्ल टाइप की पुस्तक है, अभी तो यही बेहतर है। वर्डप्रेस की साइट पर जो सहायता विभाग है, वह मुझे अपर्याप्त लगा। जीतू जी ने तो भली भान्ति समझा दिया है पर इस मूढ़ को sql जैसे शब्दों से ही ड़र लगता है। ख़ैर धीरे धीरे रास्ता मिल ही जाएगा। […]

  5. Krishna Kumar Mishra Avatar

    भाई साहब क्या आप बतायेगे कि वर्डप्रेस बेह्तर है कि ब्लागर

  6. Chatmon Avatar

    useful post….please keep writing

  7. Hurlburt Avatar

    Nice website & well done article…….When u get a chance, visit my new win free apple ipad site & leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *