एमरजेन्सी नम्बर
क्या आपको पता है, दुनिया भर के मोबाइल्स मे एमरजेन्सी नम्बर क्या होता है, ये है 112, यदि आपका मोबाइल कवरेज एरिया के बाहर भी है, तब भी यह नम्बर दूसरे नैटवर्क को ढूंढ कर काम करेगा, और तो और यदि आपने अपने मोबाइल के की-पैड को लाक किया हुआ है तब भी आप ये नम्बर डायल कर सकते है, नही मानते? तो आप खुद डायल करके देखिये ना.
मोबाइल से कार का ताला कैसे खोलें
अगर आपकी कार मे रिमोट लाकिंग है और आप अपनी कार की चाभी को कार मे छोड़कर भूल गये है और आपकी कार आटो लाक हो गयी है तो मोबाइल रखना आपके लिये काफी लाभदायक होगा. मान लीजिये आप इस कन्डीशन मे फँस गये है, और दूसरी चाभी आपके घर पर रखी है, बस अपने घर पर फोन मिलायें(मोबाइल पर), वहाँ मौजूद बन्दे से कार की चाभी को मोबाइल के पास लाकर अनलाक वाला बटन दबाने को कहें, और अपना मोबाइल कार के दरवाजे के लगभग एक दो फुट की दूर पर रखें…बस जनाब, वहाँ बन्दे ने अनलाक बटन दबाया, और आपका दरवाजा खुला….भले ही आप अपने घर के सैकड़ो किलोमीटर दूर हों.
बैटरी पावर की प्रोबलम
अक्सर मोबाइल की काल मिलाते समय या रिसीव करते समय बैटरी खत्म हो जाने का डर सताता रहता है, मान लीजिये आपकी बैटरी अपने आखिरी प्वाइंट पर है और आपका बैटरी चार्जर आपके पास नही है, तब आप क्या करेंगे…….नोकिया मोबाइल रखने वालो के लिये एक खुशखबरी है, बस आप काल आने या मिलाने से पहले ये नम्बर “*3370#” डायल करें तो पायेंगे, आपकी बैटरी 50% ज्यादा चार्ज दिखाने लगेगी. होता ये है उक्त नम्बर डायल करने पर बैटरी अपने रिजर्व कोटा को प्रयोग करती है, जब आप बैटरी चार्ज करेंगे तो अपने आप रिजर्व कोटा भी चार्ज हो जायेगा.
नोटः ये सारे टिप्स अपने रिस्क पर ट्राइ करें…..मेरी कोई जिम्मेदारी नही होगी.
Leave a Reply