मोबाइल सम्बंधित कुछ जरूरी टिप्स

Cellphone

एमरजेन्सी नम्बर
क्या आपको पता है, दुनिया भर के मोबाइल्स मे एमरजेन्सी नम्बर क्या होता है, ये है 112, यदि आपका मोबाइल कवरेज एरिया के बाहर भी है, तब भी यह नम्बर दूसरे नैटवर्क को ढूंढ कर काम करेगा, और तो और यदि आपने अपने मोबाइल के की-पैड को लाक किया हुआ है तब भी आप ये नम्बर डायल कर सकते है, नही मानते? तो आप खुद डायल करके देखिये ना.

मोबाइल से कार का ताला कैसे खोलें
अगर आपकी कार मे रिमोट लाकिंग है और आप अपनी कार की चाभी को कार मे छोड़कर भूल गये है और आपकी कार आटो लाक हो गयी है तो मोबाइल रखना आपके लिये काफी लाभदायक होगा. मान लीजिये आप इस कन्डीशन मे फँस गये है, और दूसरी चाभी आपके घर पर रखी है, बस अपने घर पर फोन मिलायें(मोबाइल पर), वहाँ मौजूद बन्दे से कार की चाभी को मोबाइल के पास लाकर अनलाक वाला बटन दबाने को कहें, और अपना मोबाइल कार के दरवाजे के लगभग एक दो फुट की दूर पर रखें…बस जनाब, वहाँ बन्दे ने अनलाक बटन दबाया, और आपका दरवाजा खुला….भले ही आप अपने घर के सैकड़ो किलोमीटर दूर हों.

बैटरी पावर की प्रोबलम
अक्सर मोबाइल की काल मिलाते समय या रिसीव करते समय बैटरी खत्म हो जाने का डर सताता रहता है, मान लीजिये आपकी बैटरी अपने आखिरी प्वाइंट पर है और आपका बैटरी चार्जर आपके पास नही है, तब आप क्या करेंगे…….नोकिया मोबाइल रखने वालो के लिये एक खुशखबरी है, बस आप काल आने या मिलाने से पहले ये नम्बर “*3370#” डायल करें तो पायेंगे, आपकी बैटरी 50% ज्यादा चार्ज दिखाने लगेगी. होता ये है उक्त नम्बर डायल करने पर बैटरी अपने रिजर्व कोटा को प्रयोग करती है, जब आप बैटरी चार्ज करेंगे तो अपने आप रिजर्व कोटा भी चार्ज हो जायेगा.

नोटः ये सारे टिप्स अपने रिस्क पर ट्राइ करें…..मेरी कोई जिम्मेदारी नही होगी.

6 responses to “मोबाइल सम्बंधित कुछ जरूरी टिप्स”

  1. neeraj Avatar
    neeraj

    meri samsya door karo bhai. main inscript keyboard par type karta hoon. hindi ki typing toa achchi hai kintu UNCODE font nahi ataa hai. agar koi tariqa hai sujhao. maslan, mere key board mei k par ka aata hai isi tarah L par “th” aur R dabaane par “badi ee” type hoti hai. ab bataao is samsya ka samadhan kya hai ?

  2. Raman Kaul Avatar

    जीतू भाई, नम्बरों के मानकीकरण की बात एटलांटिक महासागर में डूब जाती है, इधर नहीं आती। यहाँ अमेरिका (और कुछ कुछ कैनाडा में) हम अभी भी फुट, पाउंड, मील, गैलन, आदि प्रयोग करते हैं। यहाँ एमरजेन्सी नम्बर 112 नहीं 911 होता है। अन्तर्राष्ट्रीय काल मिलाने के लिए 00 की जगह 011 डायल होता है। स्विच नीचे की जगह ऊपर ऑन होते हैं, घरों की वोल्टेज 110 वोल्ट है। GSM मोबाइल फोन सिस्टम की जगह CDMA प्रयोग होता है। इसलिए आप के आधे पाठकगण आप के टिप्स इस्तेमाल नहीं कर पाएँगे।

    नीरज भाई, आप को ऐसा ऍडिटर प्रयोग करना पड़ेगा, जिस में आप स्वयं अपना कीबोर्ड प्रयोग कर सकेंगे। यहाँ देखें।

  3. Atul Avatar
    Atul

    नीरज भाई
    आप अपने मोबाईल से जीतू को एसएमएस कर दीजिए, उनके मोबाईल का टेक्सट कनवर्टर हिंदी मे ट्राँसलेट करके हिंदी आपकी साईट पर चिपका देगा।

  4. नीरज दीवान Avatar

    कई दिनों बाद अन्तरताने पर हिन्दी की सेवा करने का मौक़ा मिला है और उससे भी बडी ख़ुशकिस्मती ये कि सालभर बाद अभिव्यक्ति का माध्यम मिला है. बाक़ी आप देख लीजिएगा.. और हां नया – नया मुर्ग़ा हूं , ज़रा ज़ोर से बांग दूं तो माफ़ कर दीजिएगा. ये मेरा ब्लाग है. http://deewananeeraj.blogspot.com

  5. jitu9968 Avatar
    jitu9968

    नीरज भाई, आपका हिन्दी चिट्ठाकारों के परिवार मे हार्दिक स्वागत है.
    आशा है आपके चिट्ठे रोजाना पढने को मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *