घर मे सबसे छोटा होने की वजह से कम उम्र मे ही दादा और नाना बन चुका हूँ। आप लोग भी मिलिये हमारी नातिन पूर्वी से। पूर्वी हमारी भान्जी पूजा और उसके पति विकी की पहली सन्तान है। पूर्वी २६ मार्च २००५ को पैदा हुई थी।इसका नाम दोनो ने अपने अपने नाम को प्रथम अक्षर से निकाल कर दिया है यानि पूजा+विकी = पूर्वी। पूर्वी जबलपुर मे अपने माता पिता के साथ रहती है, बहुत स्वीट है और बहुत शैतान भी। उसकी एक तस्वीर आप सभी के आशीर्वाद लिये पेश है।







Leave a Reply to अनूप शुक्ला Cancel reply