ब्लॉग सामग्री चोरी होने पर क्या करें?

सबसे पहले तो मै अपने अंग्रेजी ब्लॉगर साथी अमित अग्रवाल को धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होने मुझे अपने इस लेख का हिन्दी मे अनुवाद करने की अनुमति दी। मै अमित के विचारों/मूलभूत बातों को जस का तस लेकर, हिन्दी मे अपने हिसाब से लेख लिख रहा हूँ।

आजकल चिट्ठाजगत मे चोरी की घटनाएं काफी बढ गयी है। अभी पिछले दिनो एक अंग्रेजी ब्लॉगर के चिट्ठों को जैसा का तैसा एक नए ब्लॉगर ने छाप दिया था, उसी तरह हमारे हिन्दी चिट्ठाकार के साथ भी ऐसी घटना घटी थी। हम सभी चिट्ठाकारों ने शोर मचाया तब जाकर रिडिफ़ ने वो ब्लॉग अपने यहाँ से हटाया। लेकिन कई कई बार चोरी कोई ब्लॉगर नही करता बल्कि कुछ तुरन्त पैसा कमाने की चाह रखने वाले बन्दे भी करते है, अमित अग्रवाल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। इसे तकनीकी भाषा में Plagiarism कहते है। आइए देखें इस समस्या से कैसे निबटें:

आपकी ब्लॉग सामग्री चुराने वाले का पता कैसे लगाएं?
सभी का लिखने का स्टाइल अलग अलग होता है, आप भी कुछ अलग तरीके से लिखते होंगे इसलिए, इसलिए अपने ब्लॉग के कुछ हिस्से, कुछ शब्दों के समूह अथवा कुछ ऐसे वाक्यों को गूगल ब्लॉग सर्च, याहू या द्सरे ब्लॉग सर्च पर ढूंढे, जो आपके हिसाब से आपके ब्लॉग के अलावा दूसरी जगह नही होने चाहिए। इसके लिए पुराने ब्लॉगर अपने कुछ शब्दों मे जानबूझ कर गलतियां करते है, ताकि बाद मे उसे ढूंढने मे आसानी हो।

चोर का पता चल गया, अब क्या करें?
बहुत सही, यहाँ तक तो आप सही सही पहुँच गए। सबसे आसान तरीका तो यह है कि उस बन्दे/चिट्ठाकार को एक छोटी सी इमेल लिखे, बहुत ही सौहार्दपूर्ण तरीके। उसे बताएं कि भैया आपने अपने ब्लॉग पर जो लगाया है वो हमारा माल है, कृप्या करके इसे हटा दें, अथवा हमारा नाम दें (यदि आप अपना नाम उसके ब्लॉग पर देखने से ही संतुष्ट है तो) । यदि उसका इमेल का पता ना हो तो उसके ब्लॉग पर टिप्पणी मे वह बात लिख दें, लेकिन भाषा मे शालीनता रखें, साथ ही कम से कम तीन दिन इन्तज़ार करें। अक्सर चिट्ठाकारों सामग्री चोरी के मसले यहाँ तक ही सुलझ जाते है, लेकिन यदि यहाँ तक काम ना बने तो आगे पढिए।

ईमेल भेजी थी, जवाब नही मिला या नकारात्मक जवाब मिला
बहुत मुमकिन है कि आपको इमेल का जवाब ही ना मिले, या आपकी टिप्पणी को उस चिट्ठाकार ने अपने ब्लॉग पर पब्लिश ही ना किया हो या हटा दिया हो। हो सकता है कि उल्टा उसने आप पर ही चोरी का आरोप मढ दिया हो। गुड! ये हुई ना बात, इसे कहते है चोरी, ऊपर से सीना जोरी। अब चुप मत बैठिए, उसको इमेल करने का कोई फायदा नही। उसको सबक सिखाने का वक्त आ गया है, अब आगे की कार्यवाही करिए। क्या? आगे पढिए ना भई…

उसकी होस्टिंग कम्पनी को इत्तिला करिए
वो ब्लॉगर भले ही चोर उचक्का टाइप का होगा, लेकिन होस्टिंग कम्पनियां किसी भी चोरी की शिकायत को बहुत गम्भीरता से लेती है, आखिर उनकी अपनी इज्जत दाँव पर लगी होती है। बशर्ते कि वो आपकी बात को सुने और आप उन्हे अपनी बात ढंग से समझा सकें।

होस्टिंग वालों को कैसे ढूंढे?
अरे बहुत आसान है भई, अगर वो ब्लॉग है तो कंही ना कंही तो होस्टेड होगा, या फिर उस बन्दे का अपना डोमेन होगा। ढूंढ निकालिए उसका अता पता, WHOIS lookup se (http://whois.net) से। सारी जानकारी को प्रिंट कर लीजिए। इस जानकारी मे होस्टिंग कम्पनी का पता जरुर होगा। होस्टिंग कम्पनी की साइट पर जाइए, उनकी साइट पर copyright notice को भी पढ लीजिए, हो सके तो उसको प्रिन्ट करके, बारीकियों पर नजर दौडाइए, ये आपका हथियार बनेगा।

अब चोरी वाला मिल गया, होस्टिंग कम्पनी मिल गयी, आगे?
बताता हूँ, बताता हूँ, धीरज मत खोयें। होस्टिंग कम्पनी का इमेल का पता ढूंढ लें। अब अपना होमवर्क कर लीजिए। कन्टेन्ट आपका अपना है इसके समर्थन मे कुछ सबूत जुटा लीजिए। आपके पक्ष मे बहुत सारे सबूत मिल जाएंगे जैसे :

अब आगे?
जी हाँ, अब सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा, सबसे पहले तो आप अपने समूह को सूचित करिए, उन्हे पूरा मुद्दा, सबूतों सहित बताइए। अब एक प्रभावशाली चिट्ठी लिखिए, होस्टिंग कम्पनी को मय सबूत के, ध्यान रखिए, आपका पत्र प्रभावशाली हो और आप उन्हे निश्चिंत कर सके कि सामग्री आपकी अपनी है। साथ ही वह पत्र, अपने ब्लॉग पर भी छाप दीजिए, ताकि आपके पाठक इस मसले के बारे मे जान सकें।

जवाब ना आए, या देरी लगे तो क्या करें?
वैसे तो उम्मीद है कि आपको जवाब जल्द से जल्द मिल जाएगा, यदि ना मिले या काफी देर लगे, तो अगला कदम उठाइए। सभी सर्च इन्जिन को उसी पत्र का हवाला देते हुए सूचित करिए और उन्हे निवेदन करिए कि चोरी करने वाली साइट को अपने सर्च इन्डेक्स से हटाएं। याहू और गूगल जैसी कम्पनियां कापीराइट के उल्लंघन को बहुत गम्भीरता से लेती है। यदि साइट सर्च इन्डेक्स से हट गयी, तो चोरी करने वाले का उद्देश्य सफ़ल नही होगा और वो अपने आप कन्टेन्ट हटा लेगा। यदि ऐसा नही होता तो क्या करें? आगे पढिए।

साइट विज्ञापन दाताओं को खबर करिए
जी हाँ आप सबसे पहले गूगल एडसेन्स, याहू पब्लिशर्स नैटवर्क और दूसरे विज्ञापनदाताओं और उनके नैटवर्क को खबर करिए। ध्यान रखिए, आपका पत्र प्रभावशाली हो, आपने पक्ष बहुत अच्छे तरीके से रखा हो, साथ मे सबूतों के लिंक हो, या अटैचमेन्ट हो। यदि वो उस बन्दे आपका कन्टेन्ट चुराया होगा तो निश्चय ही विज्ञापन पाने के लिए ही चुराया होगा। यदि आप विज्ञापन देने वालों को बाखबर कर देंगे तो निश्चय ही ये लोग अपने विज्ञापन उस साइट से हटा देंगे और उस बन्दे की साइट की रेटिंग कम कर दी जाएगी, जिससे उसे काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। हो सकता है उसे ब्लैकलिस्टेड ही कर दिया जाए। आपने अपना काम कर दिया, अब रिलैक्स होकर अपने ब्लॉग पर लिखिए। थोड़े ही दिनो मे या तो बन्दा आपको लिखेगा या फिर आपका कन्टेन्ट अपनी साइट से हटा लेगा।

इस पूरे लेख को अंग्रेजी मे पढने के लिए यहाँ पर देखें

कापीराइट उल्लंघन सम्बंधित संदर्भ स्त्रोतों का पता
Google – Digital Millennium Copyright Act
Darren Rowse
US Copyright Office
Copyright infringement by an AdSense publisher
Digital Point Forum Thread

27 responses to “ब्लॉग सामग्री चोरी होने पर क्या करें?”

  1. Manisha Avatar

    Nothing Happens.
    My blog http://sarkari-naukri.blogspot.com is being copied by some person continously. I asked help from Amit also, he explaind me to contact to Google and Blogger etc. I complained to Google Adsense and Blogger but nothing happens. No answer has come from Blogger and Google answer says they do not bother about content.
    So copy is still going on and I can not do any thing.

    Manisha

  2. Jitu Avatar

    Manisha,
    Can you drop me an email, with more details.

    Let me see, how much i can help.

  3. अफ़लातून Avatar

    वाह जीतूजी ! वाह अमित अग्रवालजी !कृपया इसे अक्षरग्राम पर भी डाल दें।अगर मैंने जीतूजी की सामग्री चुराई और जीतूजी इस बाबत निष्क्रीय हैं,तब कोई तीसरा कैसे कदम उठाये ?

  4. RC Mishra Avatar

    महत्त्वपूर्ण सूचना सामग्री प्रदान करने के लिये धन्यवाद।

  5. PRAMENDRA PRATAP SINGH Avatar

    अमित जी व जीतू जी,

    आप दाेनो को बधाई

    चोरी मे आप तो काफी सक्रिय हो गये है। मतलब की सक्रिय है चोर को पकडने के लिये। 🙂

    पर मुझसे अच्‍छा चोर आपको नही मिलेगा 🙂

  6. SHUAIB Avatar

    जीतूजी आपका बहुत बहुत धन्यवाद और अमित अग्रवालजी आपका भी धन्यवाद

  7. SHUAIB Avatar

    आप इस लेख का लिंक अपनी साईडबार मे ज़रूर रखें। धन्यवाद

  8. अनजान Avatar

    धन्यवाद जीतु जी !

    बडा अच्छा लेख छापा है । अब ये समस्याएँ तो आती ही रहती है हर किसी को । कन्टेन्ट की चोरी तो आजकल जैसे खेल हो गया है, काफी लोग कन्टेन्ट को चुरा कर फिर सर्च इंजन आप्टिमाईजेशन कर के एडवरटाईज से बहुत पैसा कमा रहे है, पर गलत तो गलत ही है ।

  9. संजय बेंगाणी Avatar
    संजय बेंगाणी

    पहले हिन्दी टाइप करना सिखा था, अब चोरी रोकना. 🙂 समय समय की बात है.

    उपयोगी जानकारी.
    क्या इसे फिर से अनुवाद कर सकता हूँ, गुजराती में?

  10. Tarun Avatar

    itni achhi jaankari dene ke liye jitu bhai aapka aur amit do no ka bahut bahut dhanyvad

  11. नीरज दीवान Avatar

    जैसे जैसे ब्लॉगर बढ़ते जाएंगे. कुछ चिंदीचोर भी घुसेंगे.. ये चोरी चकारी तो बढ़ती ही जानी है. चाहे कितना हू डराओ इनको ये नहीं सुधरेंगे.
    चिंदीचोरों में ‘अपनत्व’ की भावना प्रबल होती है. ये हर ग़ैर को और उसके माल को अपना बना लेते हैं.. यही तो अपनापन है. उनके लिए मैं अपने ब्लॉग पर तख्ती लटकाने की सोच रहा हूं-

    ”पराया धन, परायी नार पर नज़र मत डाल, बुरी आदत है ये, आदत अभी से बदल डाल. उठा क़लम और खुद लिख, फिर नारद के दरिया में डाल.”

  12. रवि Avatar

    इस विस्तृत आलेख को हिन्दी में प्रस्तुत करने हेतु धन्यवाद.

  13. जगदीश भाटिया Avatar

    बहुत ही सही जानकारी दी आपने। धन्यवाद।

  14. अतुल श्रीवास्तव Avatar

    एक शातिर चोर ही जानता है कि दूसरे शातिर चोर को कैसे पकड़ा जाये. शातिर चोर को पकड़ने का तरीका बताने के लिये तह-ए-दिल से शुक्रिया. 🙂

  15. श्रीश शर्मा 'ई-पंडित' Avatar

    अपने अपने ब्लॉग पर तख्ती लगा लो – बुरी नजर वाले तेरा मुँह काला

    और जो वो भूत भैया टाइप होता है वो न मिले तो हमारी फोटू लगा लेना। 🙂

  16. समीर लाल Avatar

    मैने इसे अमित जी के ब्लाग पर पढ़ा था. आज हिन्दी अनुवाद देखकर सुखद अनुभव हुआ कि यह सामग्री अब हिन्दी में भी उपलब्ध हो गई. भविष्य में भी अच्छी ज्ञानवर्धक सामग्री अनुमति के साथ अनुवादित होना चाहिये. शुभकामनायें और साधुवाद.

  17. Amit Agarwal Avatar

    Amazing – the Hindi blogosphere is so polite.

    Manisha – you need to fax a DMCA letter to blogger and they’ll act immediately.

    Email won’t work in that case.

  18. Ranjeet Avatar
    Ranjeet

    Dhanywad jitu jee apne bahut hi achhi samgri prakshit ki hai. Main Manisha jee ke blog ko dekha hai bahut hi achha blog hai kya manisha jee mujhe puri detail bata sakti hai mere pass bahut se idias hai chor ko pakrne ke liye

  19. दर्द हिन्दुस्तानी Avatar
    दर्द हिन्दुस्तानी

    चलो एक बार फिर से लगा कि यहाँ कोई अपना भी है। ज़ितु व अमित जी आभार और धन्यवाद।

  20. परमजीत बाली Avatar

    इस जानकारी के लिए ,आप जीतू जी व अमित जी आप का आभार।

  21. Kasim Avatar
    Kasim

    are kaoi batao hum kasi (kon si site par blog likhe

  22. Sonalaal Yadav Avatar
    Sonalaal Yadav

    No, it’s not right. create karne ke saath saath chori kaa bhi mauka dene chahiye. kyoon ki chori karne se hi sarzak ka srijna badhta hai, chauron or failta hai. isse negative dhang se mat dekha jaaye.

    Samajh gaye naa aap main kya keh rahaa hu?

    Ha ha ha!

    Sonalaal Yadav
    chikaamaari@gmail.com

  23. shyamskha Avatar

    आपकी जानकारिया बहुत महत्व पूर्ण होती हैं,क्या किसी रचना का किसी पत्रिका में पूर्व प्रकाशन भी एक पक्का सबूत न होगा साम्ग्री चोरी के मामले में
    श्याम सखा श्याम
    .-= shyamskha´s last blog ..मुझे दे के थपकी सुलाने लगी है-gazal =-.

  24. Bundelkhand Darshan Avatar

    Such me ye blog bahut helpful hai thanks.

  25. ravindar rastogi Avatar

    my love name to swati agarwal ush ma bahut love kar ta hoo…..

  26. ravindar rastogi Avatar

    swati agarwal is my 1 love to him ma us class3th so love you him….

  27. राजीव तनेजा Avatar

    बढिया जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *