कल ही ब्लैक फ्राइडे, देखने का मौका मिला. यह फिल्म 1993 मे बम्बई ब्लास्ट पर बनी है, सबसे सच्ची फिल्म दिखती है. ब्लास्ट के पहले और बाद की सही तस्वीर को दिखाती है. निःसन्देह ही इसका बहुत कुछ श्रेय जाता है, निर्देशन अनुराग कश्यप को. यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब पर आधारित है. इसमे काम करने वाले प्रमुख कलाकार है के.के.मैनन( पुलिस कमिशनर की भूमिका मे ),आदित्य श्रीवास्तव ( बादशाह खान की भूमिका मे)और पवन मल्होत्रा( टाइगर मैनन की भूमिका में). तीनो ही टीवी और स्टेज के मंझे हुए कलाकार है. इन सबके शानदार अभिनय मे इस फिल्म को और शानदार बना दिया है.
फोटोग्राफी विश्वस्तरीय है,फिल्म को गति देता है, इसका बेहतरीन बैकग्राउन्ड म्यूजिक, हाँ गाने वगैरहा इतना प्रभावित नही करते. स्क्रीन प्ले और संवादो पर काफी काम किया गया है, बस एक कमी खलती है वो है एडीटिंग मे काफी सीन काट लिये गये है, जिसकी वजह से कई बार दृश्यों की निरन्तरता मे अभाव आ जाता है. ये भारत की तरफ से लोकार्नो फिल्म फेस्टीवल मे अकेली प्रविष्टि है.
यदि आपको मौका लगे तो जरूर देखियेगा.
फिल्म की आफिशयल वैबसाइट देखें
गाने यहाँ सुने जा सकते है
और विस्तृत समीक्षा यहाँ देखी जा सकती है
Leave a Reply