दुनिया में कहीं भी चले जाइए, आपको चाइना टाउन और लिटिल इंडिया जरूर मिलेगा। लेकिन दुबई में लिटिल इंडिया इतना बड़ा है कि दुबई भी उसके सामने छोटा दिखता है। स्वागत है आपका भारत के बाहर एक प्यारा सा भारत—बर-दुबई। मैं आपका हमसफ़र जितेंद्र चौधरी, आइए घूमते हैं पुराने दुबई की गलियों में।
सबसे पहले, नाम का कंफ्यूजन दूर कर देते हैं। इस इलाके का असली नाम बुर्ज दुबई है, अंग्रेज़ी में Bur Dubai और हिंदी में बर-दुबई। यहाँ पर बर-दुबई के साथ-साथ मीना बाजार और करामा वाले एरिया को भी शामिल कर रहा हूँ।
इतिहास और माहौल:
बर-दुबई का इतिहास भी उतना ही दिलचस्प है जितना यहाँ का खाना। यहाँ की गलियाँ पुरानी दुबई की कहानियाँ सुनाती हैं। अरब संस्कृति और आधुनिकता का ऐसा अनोखा मेल शायद ही कहीं और देखने को मिले। अगर आपको पुरानी इमारतें और बाजार पसंद हैं, तो बर-दुबई आइए। यहाँ से पूरे दुबई में जाने के यातायात के साधन उपलब्ध हैं।
वैसे तो दुबई में कहीं भी आपको ऐसा नहीं लगेगा कि आप भारत या पाकिस्तान से बाहर आ गए हैं, लेकिन बर-दुबई का इलाक़ा आपको कभी दिल्ली के चाँदनी चौक और कभी लाहौर के अनारकली बाजार की याद दिलाएगा।
खानपान
बर-दुबई में हर गली के कोने में आपको कुछ न कुछ स्वादिष्ट चखने को मिलेगा। यहाँ पर हिंदुस्तान के कोने-कोने के रेस्टोरेंट्स आपको असली स्वाद का अनुभव कराएँगे। यहाँ पर आपको हिंदुस्तान से बेहतर खाना मिलेगा, क्योंकि यहाँ पर मिलावट की सज़ा बहुत सख़्त है। सिर्फ हिंदुस्तान ही क्यों, पाकिस्तानी लजीज पकवान और ईरानी कबाब भी आपका इंतजार कर रहे हैं। शावरमा हो या कड़क चाय, हर गली में आपको स्टॉल्स मिल जाएंगे। खाना पूरी तरह से साफ-सुथरा है। मांसाहारी लोगों के लिए यह जगह स्वर्ग है। यहाँ की बिरयानी में ऐसा ज़ायका है कि आपको लगेगा नवाब भी यही खाकर सोते थे।
शॉपिंग:
बर-दुबई शॉपिंग के दीवानों का स्वर्ग है! भूल जाइए शॉपिंग मॉल, यहाँ की गलियों में घूम-घूम कर शॉपिंग करने का जो मजा है, वो करोल बाग की याद दिलाएगा। यहाँ गोल्ड सूक से लेकर टेक्सटाइल मार्केट तक, पाकिस्तानी सूट हों या मसाले, हस्तकला हो या नकली घड़ी, सोने के आभूषण से लेकर पूरे कुनबे के लिए कपड़े—शादी की पूरी शॉपिंग तक सब कुछ मिलेगा! और यहाँ के दुकानदार आपसे इतनी मीठी-मीठी बात करेंगे कि मिठाई भी उनके आगे फेल है। आपको ऐसे मनाएँगे कि लगेगा आप उनके दामाद हों। मैं तो एक सिंधी हूँ, ऊपर से बार्गेनिंग का उस्ताद, हर बार बाज़ी हमारे हाथ ही लगती है। यहाँ पर शॉपिंग करना एक शानदार अनुभव है।
रहने का ठिकाना:
अब अगर आप सोच रहे हैं कि बर-दुबई में रुकने के लिए 5-सितारा होटल में ही रहना पड़ेगा, तो ज़रा रुकिए। यहाँ 5-सितारा से लेकर 2-सितारा तक हर प्रकार के होटल्स हैं। सर्विस अपार्टमेंट और गेस्ट हाउस भी मिल जाएंगे। ये थोड़ा महंगा एरिया है, लेकिन फिक्र नहीं, हर बजट के लिए कुछ न कुछ मिल ही जाता है। बस सुकून से रूम में बैठकर सोचिए कि पैसे कहाँ खर्च किए जाएँ! आप चाहें कितने भी रुपए लेकर आएं, जाते समय लगेगा काश! और लेकर आता।
बर-दुबई, मीना बाजार और करामा – रहने, शॉपिंग और खानपान की ज़बरदस्त तिकड़ी
मीना बाजार: मीना बाजार… नाम सुनते ही आँखों के सामने आ जाती हैं वो गलियाँ, जो आपको इंडिया की याद दिला देंगी। यहाँ आकर आपको लगेगा जैसे दुबई में नहीं, बल्कि दिल्ली के किसी इलाके में घूम रहे हों। मीना बाजार में चमक-धमक वाले कपड़े, शादी के लिए ज्वेलरी, और घर सजाने का सामान हर गली में मिलेगा। अगर आप बार्गेनिंग के उस्ताद हैं, तो आपको यहाँ बहुत अच्छा लगेगा। शॉपिंग करते-करते भूख लगे, तो यहाँ भी कुछ अच्छी दुकानें हैं, और पास में करामा भी है।
करामा: अब बात करते हैं करामा की – यह जगह अपने आप में दुबई का मिनी इंडिया-पाकिस्तान है! यहाँ आकर ऐसा लगता है कि आप किसी देसी मोहल्ले में पहुँच गए हों। करामा मार्केट फेमस है अपने नकल वाले ब्रांडेड आइटम्स के लिए। यहाँ की दुकानों में घुसते ही आपको नाइकी, गुच्ची, और एडिडास के ‘नकली असली’ सामान मिलेंगे, जो इतने असली लगते हैं कि आपके फ्रेंड्स भी पहचान ना पाएँ। लेकिन करामा सिर्फ शॉपिंग के लिए नहीं, खाने के लिए भी मशहूर है। यहाँ की हर गली में आपको स्वादिष्ट इंडियन, पाकिस्तानी, और लेबनानी खाना मिलेगा। अमृतसर के कुलचे, दिल्ली की चाट, लखनऊ के कबाब, निहारी, हैदराबाद की बिरयानी और लाहौरी मटन—सब कुछ मिलता है। शाकाहारी लोगों के लिए भी बहुत सारे विकल्प हैं, डोसा, इडली, वड़ा पाव, गुजराती थाली और दाल पकवान आपका दिल जीत लेंगे।
क्या खरीदें?
सोने के आभूषण, पाकिस्तानी सलवार सूट, सिंगापुर की टेक्सटाइल, घर का सामान, अरेबिक मसाले,मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, हुक्का, फ्रिज मैग्नेट और भी बहुत कुछ।
कब आएँ:
कभी भी, बस कोशिश करें पहले से प्लान करें, क्योंकि किसी नुमाइश के दौरान होटल नहीं मिलते।
तो अगर दुबई में असली मज़ा चाहिए, तो सिर्फ मॉल्स मत देखिए। बर-दुबई, मीना बाजार और करामा की इन गलियों में घुस जाइए, जहाँ शॉपिंग का मज़ा, खाने की धूम और यादें बनाने का मौका भी! बस एक बात का ध्यान रखें—शॉपिंग के चक्कर में आपका क्रेडिट कार्ड चिल्लाकर ना बोले, ‘बस कर भाई, कितना और खरीदेगा?’ 😄
उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। पढ़ने के लिए धन्यवाद। मैं यात्रा से जुड़ी कोई सेवा या सामग्री नहीं बेचता, बल्कि अपने शौक के लिए, अपने यात्रा अनुभवों को शब्दों में में पिरोने की कोशिश करता हूँ ।सफर यूँ ही जारी रहेगा, मुझे फॉलो करना न भूलें, और अपने घुमक्कड़ दोस्तों के साथ ज़रूर साझा करें। जल्द ही मिलते हैं एक नई यात्रा पर।
Photo : Dubai 2002 से 2020
Leave a Reply