हिन्दी चिट्ठाकारी के सभी फोटोब्लॉगरों के लिए एक अच्छी खबर।
अक्षरग्राम नैटवर्क आप सभी के लिए लेकर आया है प्रतिबिम्ब।
हमारे चिट्ठाकार परिवार मे एक से बढकर एक छायाचित्रकार भी मौजूद है, जो अपने फोटो ब्लॉग, अक्सर अपनी प्रतिभा दिखाते रहते है। हम उन्हे एक सुअवसर दे रहे है, हिन्दी चिट्ठाकारों के सामूहिक फोटोब्लॉग प्रतिबिम्ब पर अपने फोटो दिखाने का। प्रतिबिम्ब के द्वारा दुनिया भर मे बसे हिन्दी चिट्ठाकार, अपने आस पास की दुनिया को, फोटोग्राफी द्वारा, पूरी चिट्ठाकार बिरादरी के साथ शेयर करेंगे। पूरी घोषणा के लिए यहाँ देखिए और प्रतिबिम्ब की साइट पर जाने के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते है। इस साइट पर इन लिक्स से भी जाया जा सकता है:
http://akshargram.com/pratibimb
http://photo.akshargram
http://photos.akshargram.com
प्रतिबिम्ब को स्थापित करने का विचार सबसे पहले तरुण के मन मे आया, उन्होने इस प्रोजेक्ट की रुपरेखा बनायी और बाकी साथियों से बात की। इस प्रोजेक्ट मे सक्रिय रुप ने तरुण, रामचन्द्र मिश्रा और मैने भाग लिया। सुनील भाई ने भी इस प्रोजेक्ट मे जुड़ने की सहमति दी है। साथ ही मै धन्यवाद करना चाहूंगा प्रत्यक्षा, निशान्त और समीर लाल जिन्होने इस साइट की टेस्टिंग की और अपने अमूल्य सुझाव दिए। अनुनाद भाई का विशेष धन्यवाद, जिन्होने अपना बहुमूल्य समय हम दिया।
तो जनाब फिर देर काहे की, उठाइए कैमरा और शुरु हो जाइए।
Leave a Reply to श्रीश शर्मा Cancel reply