साथियों,
जुगाड़ी लिंक के लिए मैने एक साइट बनायी थी, जो पहले हफ़्ते, लेकिन फिर हर दूसरे दिन अपडेट होती थी। लेकिन लिंक्स ज्यादा होते है और हर बार साइट पर जाकर लिखना सम्भव नही हो सकता था। इसलिए मैने इस तकलीफ़ से मुक्ति के लिए ट्विटर का सहारा लिया है। तो साथियों जुगाड़ी लिंक्स के लिए मैने ट्विटर पर नया डेरा बना लिया है। ये नए डेरे वाली साइट दिन भर मे कई कई बार अपडेट होगी, क्योंकि मै इसको अपने मोबाइल या किसी भी अन्य डिवाइस से अपडेट कर सकता हूँ। तो फिर मुझे, जब भी कोई धांसू/जुगाड़ी चीज दिखेगी तो मै आपको दन्न से ट्विटर पर आपके साथ शेयर कर लूंगा। एक और बात, इसको अपडेट करने के साथ साथ मै इसको अपने ब्लॉग के साइडबार मे भी दिखा रहा हूँ, ताकि ब्लॉग पर आने वाले, इन लिंक्स को देख सकें।
तो फिर देखते रहिए जुगाड़ू लिंक्स।
Leave a Reply to amit Cancel reply