मैने अपनी पिछली पोस्ट हिन्दी पोर्टल का खेल मे बताया था कि
इधर गूगल बाबा ने भी कमर कस ली है, लेकिन गोपनीयता की शर्तो की वजह से मै किसी भी चीज का खुलासा नही कर सकता, इसलिए बस इन्तज़ार करिए और मजा लीजिए। हिन्दी पोर्टल का खेल तो अभी शुरु ही हुआ है।
गूगल वाले जल्दी ही कोई घोषणा करने वाले है इसकी उम्मीद बहुत पहले से ही थी। पिछले दिनो गूगल बाबा जब अवतरित हुए तो हमने सवाल उछाला, (इसे) लांच कब करोगे? तो वे सिर्फ़ मुस्कराकर चुप रह गए थे। (बाकी बातों का खुलासा नही कर सकते)
आखिरकार गूगल ने अपनी हिन्दी समाचार की साइट गूगल न्यूज हिन्दी को लांच कर दिया है। अभी ये अपने प्रारम्भिक स्तर पर है, इसके बारे मे अवलोकन की पोस्ट आपको जल्द ही मेरे ब्लॉग पर देखने को मिलेगी।
धन्यवाद गूगल बाबा, अब हिन्दी समाचारों के लिए दर दर भटकना नही पड़ेगा, और हाँ मेरी कही बातों पर ध्यान देना।
Leave a Reply to नीरज दीवान Cancel reply