लगभग सभी चिट्ठाकारों की तमन्ना है कि गूगल एडसेंस से कुछ कमाई हो, लेकिन गूगल नए हिन्दी चिट्ठों को रजिस्टर ही नही कर रहा। ऐसा इसलिए है कि गूगल पहले हिन्दी के ज्यादा से ज्यादा एडसेंस विज्ञापन जुगाड़ कर लेना चाहता है। जैसा कि आपको पता ही है, गूगल ने अपने गुड़गाँव मे एडवर्ड्स (विज्ञापन दाताओं के लिए एडसेंस विज्ञापन) मार्केटिंग के लिए आफिस खोला है। उसी सिलसिले को आगे बढाते हुए, गूगल ने एडवर्डस की भुगतान के लिए कई चैक, आनलाइन ट्रांसफ़र और कई भुगतान कम्पनियों के साथ हाथ मिलाया है। उम्मीद है गूगल को कई छोटे धन्धा करने वाले लोगों से विज्ञापन मिलेंगे। ये विज्ञापन अंग्रेजी के साथ कई भारतीय भाषाओं मे भी होंगे। जैसे ही गूगल के पास अच्छे खासे हिन्दी विज्ञापन हो जाएंगे, उसका एडसेंस हिन्दी का प्रोडक्ट लांच हो जाएगा। बस तब तक सब्र रखिए और अपने अपने ब्लॉग पर हिट्स बढाने का इंतजाम कीजिए, लेकिन हाँ सही तरीके से क्योंकि गूगल बाबा की सभी पर कड़ी नजर है।
[Tags] Hindi, India, Google, Adsense, Adwords, Advertisement, गूगल, भारत, हिन्दी, एडसेंस, एडवर्ड्स, विज्ञापन [/Tags]
Leave a Reply to Sanjeeva Tiwari Cancel reply