अरे यहाँ कोई दो हंसो का जोड़ा नही बिछड़ा। यहाँ तो बहुत बड़ा फ़ड्डा हो गया है। हुआ यूं कि आज हमारे इन्टरनैट सर्विस प्रोवाइडर के दिमाग मे पता नही क्या फितूर सवार हुआ कि उसने गूगल डाट काम और उसके नैटवर्क को ही ब्लॉक कर दिया।इन्टरनैट पर गूगल डाट काम और उसके नैटवर्क को छोड़कर बाकी के सारे पेज खुल रहे थे।याहू वगैरहा सभी कुछ, जुगाड़ वाली साइट भी, लेकिन गूगल से इसे पता नही क्या चिढ हो गयी।बस यहीं काम लग गया।मेरी तो ठीक तरीके से बज गयी, चिट्ठाकार फोरम से लेकर,गूगल मेल और गूगल चैट सब कुछ बन्द।एक दिन बिना गूगल के गुजारना कितना मुशकिल है, ये समझ मे आ गया।दिन भर भाई लोगों से पूछते रहे, तुम्हारे यहाँ ये चल रहा है क्या? बिन गूगल सब सून।अब तो लगता है किसी दिन गूगल बाबा शुल्क लेने लगेंगे तो उस दिन झक मारकर देना ही पड़ेगा।
ये हालांकि एक तकनीकी भूल थी, आईएसपी को खबर कर दी गयी है,हमने तो बिना गरियाए हुए,शराफ़त से ही की, मिडिल ईस्ट मे शराफ़त का दामन नही छोड़ा जाता, नही तो ये आपके इन्डिया तक छोड़ आएंगे। अब देखो क्या होता है।तब तक? अरे अपना डायल अप है ना, प्रोवाइडर बदल कर अपनी मेल वगैरहा चैक कर लिए है, कल की कल देखेंगे।
नोट: और हाँ ,ब्लॉगस्पाट भी नही चल रहा, टिप्पणी देने के लिये बाध्य ना करें।
Leave a Reply to Ravi Kamdar Cancel reply