क्या जिन्ना धर्मनिरपेक्ष थे?

Nehru and Jinnah

आज इस मसले पर बवाल मच गया है, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पाकिस्तान जाकर कायदे आजम जिन्ना के बारे मे अपने विचार व्यक्त किये और भारतीय राजनीति मे तो मानो तूफान आ गया है. हालात यहाँ तक पहुँच चुके है कि आडवाणी को अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा तक देना पड़ा है. लेकिन क्या जिन्ना धर्मनिरपेक्ष थे? सबसे पहले तो मै यह कहना चाहता हूँ कि इससे क्या फर्क पड़ता है कि कायदे आजम मौहम्मद अली जिन्ना, धर्मनिरपेक्ष थे या नही. बँटवारे का दर्द तो सभी को थो, वो चाहे हिन्दू था, मुसलमान या फिर किसी भी धर्म का. हमने आजाद और खुशहाल हिन्दुस्तान चाहा था, ना कि भारत और पाकिस्तान. अब जब इतिहास की पर्ते उधेड़ी जा रही है, तो मुझे लगा कि मै जिन्ना साहब के भाषण के वो अंश यहाँ प्रकाशित करूँ जो उन्होने पाकिस्तान के राष्टपति बनने पर ११ अगस्त, १९४७ को पाकिस्तान की संसद मे कहे थे. वैसे तो जिन्ना साहब का भाषण काफी लम्बा था, मै सिर्फ कुछ अंश ही उद्दत कर रहा हूँ.

I cannot emphasize it too much. We should begin to work in that spirit and in course of time all these angularities of the majority and minority communities, the Hindu community and the Muslim community, because even as regards Muslims you have Pathans, Punjabis, Shias, Sunnis and so on, and among the Hindus you have Brahmins, Vaishnavas, Khatris, also Bengalis, Madrasis and so on, will vanish. Indeed if you ask me, this has been the biggest hindrance in the way of India to attain the freedom and independence and but for this we would have been free people long long ago. No power can hold another nation, and specially a nation of 400 million souls in subjection; nobody could have conquered you, and even if it had happened, nobody could have continued its hold on you for any length of time, but for this. Therefore, we must learn a lesson from this.

और अब वो अंश जिसका उदाहरण आडवाणी ने दिया था

You are free; you are free to go to your temples, you are free to go to your mosques or to any other place or worship in this State of Pakistan. You may belong to any religion or caste or creed that has nothing to do with the business of the State.

अब ये आप लोगों पर निर्भर करता है कि जिन्ना को धर्मनिरपेक्ष माने या नही…..वैसे मै फिर कहूँगा कि क्या फर्क पड़ता है?

9 responses to “क्या जिन्ना धर्मनिरपेक्ष थे?”

  1. Atul Avatar
    Atul

    जिन्ना साहब की जीवनी कही पढ चुका हूँ| याद आने पर लिंक दूँगा| उसे पढने पर पता चला कि उन्होने किसी हिंदू या पारसी लड़की से प्रेम विवाह किया था। यह रिश्ता हलाँकि उनके श्वसुर को पसंद न था। जिन्ना शुरू से प्रगतिवादी थे। पर बाद में राजनैतिक विवशताओ के चलते उनका रूख अनुदार हो गया और यही उनके वैवाहिक जीवन में अलगाव का कारण भी बना । हलाँकि वे अपनी पत्नी के अंतिम समय मे उनके पास लंदन मे थे और उनके उनकी सास से सँबध सामान्य हो गये थे। मुझे वह जीवनी पढने से यही लगा कि जिन्ना और नेहरू के व्यक्तित्व समक्ष रखे जा सकते हैं। पर जिन्ना को अपने सपनो का पाकिस्तान बनाने का समय नही मिला।

  2. रमण कौल Avatar

    मेरी टिप्पणी यहाँ पढ़ें।

  3. जीतू Avatar

    मै आडवानी जी को बहुत अच्छी तरह से जानता हूँ, वो एक एक शब्द नापतौल और देख परख कर बोलते है, मै नही समझता, कि उन्होने भावावेश मे कुछ कहा है, वे निश्चय ही इतिहास की पर्तो को खोलना चाहते है, जिसमे नेहरू और जिन्ना के मतभेदों का खुलासा होगा. और यदि जिन्ना ने पाकिस्तान के लिये आवाज उठायी थी, उसके लिये अकेले जिन्ना दोषी नही थे, दोषी थी परिस्थितियाँ, और उनके कांग्रेसी साथी,और भगवान झूठ ना बुलाये अंग्रेज बहादुर और उनकी बेगम.जब छोटी से छोटी बात को मनवाने के लिये इतनी जद्दो जहद करनी पड़ती थी, तो एक दिन आता है, जब इन्सान बोलता है कि बस, बहुत हो गया. मै उस समय की परिस्थितियों के लिये खुली राष्ट्रीय बहस के पक्ष मे हूँ, निश्चय ही इससे हमे कुछ ऐसे रहस्यों का पता चलेगा, जो आज तक छिपे हुए है. मै समझता हूँ, इससे किसी को फायदा हो या ना हो, लेकिन कांग्रेस की बहुत किरकरी होनी है. और शायद यही आडवानी का मूल उद्देश्य था.

  4. दिनेशराय द्विवेदी Avatar

    जिन्ना सेकुलर साबित हो जाएँ और नेहरू भी पाक साफ, तो भी इतिहास बदल नहीं सकता। बस इतना सीखने की जरूरत है कि जो गलतियाँ इतिहास में हमारे नेता कर गए वही गलतियाँ फिर से नेताओँ द्वारा दोहराई न जाएँ।
    .-= दिनेशराय द्विवेदी´s last blog ..‘गीत’ बीच में ये जवानी कहाँ आ गई … =-.

  5. hempandey Avatar

    भाषण के इस अंश में धर्मनिरपेक्षता स्पष्ट झलकती है.लेकिन क्या जिन्ना का पाकिस्तान भाषण में कही गयी नीति पर चला ? क्या हिन्दुस्तान में भी धर्मनिरपेक्ष कहे जाने वाले लोगों का आचरण धर्मनिरपेक्ष है ?

  6. Lovely Avatar

    सचमुच उतनी ही प्रासंगिक है यह पोस्ट अब भी .

  7. salman Avatar
    salman

    मैं बस यही कहना चाहूँगा की हम लोगो दुसरो की कमिया निकलने से बेहतर है की हम अपने देश पर ध्यान दे आज की जनता को इन सब चीजो से कोई मतलब नहीं मतलब है तो आतंकवाद महगाई .,

  8. sandykewal Avatar
    sandykewal

    जिन्ना साहब की जीवनी पढ चुका हूँ “जिन्ना साहब धर्मनिरपेक्ष नही थे”
    मैं हिन्दुस्तान से बस यही कहना चाहूँगा
    sandy(India) 22/nov/2010

    watch this link

    http://freefilmsonline.wordpress.com/2009/12/01/jinnah-the-movie-1998/

  9. Anupam Avatar
    Anupam

    Mujhe to yah lagata hai jaise aaj ke neta vaise hi kal ke neta the . bas kuchh kam the. bas aajkal ki tarah lootete kam the lekin janata par EMOTIONAL atyachar utana hi tha. janata ko bekoof bana apana ullo sidha kiya.. tab nam aur shorahat ke liye marate the . ad paise ke liye. neharu ad gaye PM banane ko. jinna ban jate to kaun si aafat aa jati. desh ke ti tukare banane se to bach jjate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *