किसानो की आत्महत्या के बाद अब…..

यूपीए सरकार ने किसानो के कर्जे को माफ कर दिया। सरकार अपनी इस पहल पर अपनी पीठ थपथपाते नही थक रही है। अब इस कर्ज माफी का किसानो को कितना फायदा हुआ ये तो बड़े किसानो को ही पता (क्योंकि छोटे किसान तो आज भी लाला/जमींदार के पैसे लेकर जी रहे है और अभी भी आत्महत्या कर रहे है।) लेकिन इस स्कीम का एक साइड इफ़ेक्ट जरुर सामने आया है। वो ये है कि अब किसानो की जगह दूसरे लोग आत्महत्या कर रहे है। वो कैसे….आगे पढिए ना

खबर हरियाणा से है, जहाँ पर एक आढतिया पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर ली है। बीस किसानों ने दो करोड़ देने से किया इंकार तो अढ़तिया (कमीशन एजेंट) ने पूरे परिवार समेत आत्महत्या कर ली। अब यूपीए सरकार के कर्जमाफी का ये नतीजा हुआ है कि महाजन भी आसानी से किसानों को उधार नहीं दे रहे। पूरी खबर आप खुद ही पढ लीजिए

One response to “किसानो की आत्महत्या के बाद अब…..”

  1. Gyan Dutt Pandey Avatar

    वाह! ये त्तो होना हि था!!!

Leave a Reply to Gyan Dutt Pandey Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Social Media

Advertisement