जैसा कि आप सभी को पता है कि अभी पिछले दिनो मदर्स डे मनाया गया। अब इस मदर्स डे की वजह से माताओं को कितनी परेशानियां उठानी पड़ती है, वो इस कार्टून को देखकर आप स्वयं ही अंदाजा लगाइए:
इस शानदार कार्टून को बनाया है अमरीका मे रहने वाले हमारे एक मित्र महेन्द्र शाह ने। महेन्द्र शाह पेशे से आर्किटेक्ट है और लगभग तीस साल से अमरीका मे बसे हुए है। कार्टून बनाना इनका शौंक है। अब आप हर सप्ताह, महेन्द्र भाई के कार्टून, हिन्दी रुपांतर के साथ, अपने पसंदीदा ब्लॉग मेरा पन्ना पर देख सकते है।
Leave a Reply to Gyan Dutt Pandey Cancel reply