और लो भाई,
भारतीय क्रिकेट टीम जो दक्षिण अफ्रीकी टीम को हल्का समझ रही थी, सोच रही थी कि नये खिलाड़ियो से बनी टीम को अपने देश मे हराना आसान रहेगा. साथ ही भारत का मीडिया जगत भी इस सीरीज को भारतीय टीम की टेस्ट रेंकिग को ठीक करने का माध्यम बता रहे थे, सबके मुंह पर पहले टेस्ट के दो दिन के खेल को देखकर ताला लटक गया है.
दूसरे दिन के खेल चल रहा है, चाय के बाद का अभी तक का स्कोर 454/7 है, और सिवाय कुम्बले के बाकी सभी बालर्स बेबस नजर आ रहे है. अभी जिस विकिट पर लगभग सारे अफ्रीकी बेट्समैन जम के खेल रहे है, इसी विकिट पर कल भारतीय बल्लेबाजो की परीक्षा होना बाकी है. पिछले रिकार्डस के मद्देनजर यह अन्दाजा लगाना मुश्किल नही होगा कि कल क्या होने वाला है.
अभी कुछ भी कहना, सही नही होगा.. फिर भी इस मैच से नतीजे की उम्मीद रखना, वो भी भारत के पक्ष मे यकीनन नाइन्साफी होगी. देखते है, कल क्या होता है.
Leave a Reply to cheap retina Cancel reply