कभी कभी आपको आफिस मे बैठकर जबरदस्त भूख लगे, और सब्र ना हो तो क्या करें?
एक नया उपाय है, इन साहबान की माने तो आप इनसे इनका डिजाइन किया हुआ इंकजैट प्रिन्टर और खाने योग्य कागज खरीदें. और फिर इनकी बैबसाइट पर जाकर अपनी पसन्द के केक को पसन्द करे और बस प्रिन्टिंग का आर्डर करें,
केक आपके इंकजैट पर प्रिन्ट हो जायेगा और आपको आपके केक का पूरा पूरा स्वाद आयेगा, कैसे? अरे भाई जो कागज है वो सोयाबीन और दूसरी खाने योग्य चीजों से बना है और इंकजैट मे प्रयोग की गयी स्याही भी सब्जियों और फलों के रस से बनी है. है ना मजेदार चीज!
अब ये भाईसाहब अपने इस अविष्कार का पेटेन्ट कराने के फिराक मे घूम रहे है.फिर जल्दी ही लोग अपना जन्मदिन आनलाइन मनायेंगे.
Leave a Reply to temovate Cancel reply