आप से गिला ….

आप से गिला आप की क़सम
सोचते रहें कर न सके हम

उस की क्या ख़ता लदवा है गम़
क्यूं गिला करें चारागर से हम

ये नवाज़िशें और ये करम
फ़र्त-व-शौक़ से मर न जाएं हम

खेंचते रहे उम्र भर मुझे
एक तरफ़ ख़ुदा एक तरफ़ सनम

ये अगर नहीं यार की गली
चलते चलते क्यूं स्र्क गए क़दम
सबा सिकरी

One response to “आप से गिला ….”

  1. manav Avatar
    manav

    आप से गिला आप की क़सम
    सोचते रहें कर न सके हम

    उस की क्या ख़ता लदवा है गम़
    क्यूं गिला करें चारागर से हम

    ये नवाज़िशें और ये करम
    फ़र्त-व-शौक़ से मर न जाएं हम

    खेंचते रहे उम्र भर मुझे
    एक तरफ़ ख़ुदा एक तरफ़ सनम

    ये अगर नहीं यार की गली
    चलते चलते क्यूं स्र्क गए क़दम
    सबा सिकरी

Leave a Reply to manav Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Social Media

Advertisement