हमारे कई ब्लॉगर मित्र अच्छे फोटोग्राफ़र भी है, इनके चित्रों का नमूना फ़्लिकर पर चिट्ठाकार ग्रुप पर भी देखा जा सकता है। लेकिन कई बार आपके चित्रों को कोई दूसरी साइट/ब्लॉगर आपकी अनुमति के बिना अपने ब्लॉग पर प्रयोग कर लेते है। हालांकि आप इन सभी साथियों को इमेल लिखकर चित्र हटाने का अनुरोध कर सकते है, लेकिन अक्सर ये कारगर नही होता।
दूसरा तरीका होता है कि आप चित्र के नीचे (या कंही पर भी) अपने नाम का एक वाटरमार्क लगा दें, ताकि जहाँ भी यह चित्र दिखे तो आपका नाम अथवा/और आपके ब्लॉग का पता दिखे। लेकिन यह विधि कई साथियों के लिए आसान नही होती, इसलिए वाटरमार्क विधि के लिए कई साफ़्टवेयर आते है। आइए आज हम आपको इसका सबसे सुगम तरीका बताते है, वो भी आनलाइन। इस तरीके के द्वारा आपने चित्रों को वाटरमार्क कर सकते है। यह वाटरमार्क आपके कम्पयूटर पर संचित चित्रों का भी हो सकता है और फ़्लिकर के एकाउन्ट पर संचित चित्रो का भी। सिलसिलेवार विधि नीचे देखें:
सबसे पहले तो वाटरमार्कर (http://picmarkr.com/) साइट पर जाएं।
अपने चित्रों को अपलोड करें
अथवा फ़्लिकर के एकाउन्ट से लागिन करके फोटो यहाँ देखें:
अब अपनी पसंदीदा चित्र को सिलेक्ट करके, अगले स्टेप पर जाएं।
आपके पास Text Watermark, Image Watermark और Tiled Watermark के विकल्प दिखाई देंगे।
इसमे से Text Watermark सिलेक्ट करके, अपना कापीराइट मैसेज डाल दें (e.g. (c) copyright jitu 2007-2012)
लीजिए जनाब आपका चित्र तैयार है, चाहे तो डाउनलोड कर लें, या फ़्लिकर पर दोबारा अपलोड कर लें।
मैने इसी तरीके से ये चित्र वाटरमार्क किया :
देखिए बातो बातों मे एक पोस्ट भी बन गयी। तो आप कब कर रहे है अपने चित्रों पर वाटरमार्किंग?
Leave a Reply