वन्दे मातरम
हर सच्चे हिन्दुस्तानी का फ़र्ज। यदि हम भारतवर्ष को प्यार करते है, अपना देश मानते है तो कल यानि कि सात सितम्बर के दिन वन्दे मातरम जरुर गाएं। सभी साथी चिट्ठाकारों से भी अपील है कि कल अपने अपने ब्लॉग पर वन्दे मातरम के बारे में लिखे।
सात सितम्बर को हमारे राष्टीय गीत वन्देमातरम के सौ साल पूरे हो रहे है। सौ साल पहले इसी दिन श्री बंकिम चन्द्र चटर्जी ने इस गीत की रचना की थी। स्वतन्त्रता संग्राम के समय यह गीत क्रान्तिकारियों और देशवासियों मे जोश भरने का जरिया था। आज फिर देशवासियों मे जोश भरने का समय आ गया है। सभी देशभक्त मुसलमानों भाइयों से भी अपील है फर्जी इमामों के ऊल जुलूल फतवों को दर किनार कर वन्दे मातरम गाएं, आखिर वतन हम सभी का है। मादरे वतन से प्यार के इज़हार के लिए किसी फतवे की क्या जरुरत?
जय हिन्द।
तकनीकी जानकारी: वन्दे मातरम के वीडियो को अपने ब्लॉग पर कैसे लगाएं
- यूट्यूब पर वन्दे मातरम के वीडियो को ढूंढे ( http://youtube.com/results?search_query=vande+mataram&search=Search )
- अपनी पसन्द के वीडियो पर जाएं । (उदाहरण के लिए : http://youtube.com/watch?v=4Wuf-15o2OY )
- वीडियो की दाँयी तरफ़ देखें Embed वाले बक्से मे एक कोड होगा, उसे कापी कर लें।
- अपने ब्लॉग पर अपनी पसन्द की जगह पर पोस्ट कर दें।
(वर्डप्रेस के प्रयोक्ता ध्यान दे, पेस्ट करने से पहले आप अपना Rich Text Editing को Disable कर दें।)
मास्साब भी आपको परिचर्चा पर विस्तार से इस तरीके को समझाएंगे। किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर वहाँ सम्पर्क करिए।
Leave a Reply