आज ही रवि रतलामी जी के सौजन्य से हिन्दी याहू के दर्शन हुए, याहू अब हिन्दी ही नही, अन्य कई भाषाओं मे भी उपलब्ध है। प्रथमावलोकन मे तो यह हिन्दी एमएसएन से बेहतर ही दिखता है। बाकी तो सामग्री पर बहुत कुछ निर्भर करता है। लड़ाई तो अभी शुरु हुई है। एक बात तो कहनी ही होगी कि कम से कम हिन्दी पोर्टल के क्षेत्र मे याहू ने गूगल बाबा को पीछे छोड़ दिया है जिनका हिन्दी न्यूज बना पड़ा है लेकिन किसी तकनीकी वजह से उसे रिलीज नही किया जा रहा है। अब आप मेरे से इस समाचार के सूत्र के बारे मे मत पूछिएगा, ये अन्दर की बात है।
पहले पन्ने पर पता चला कि ब्लैक फ़ाइडे भारत मे रिलीज हो रही है, यह फिल्म मै लगभग डेढ साल पहले देख चुका हूँ, इसकी विस्तृत समीक्षा यहाँ पर उपलब्ध है। मै सिर्फ़ इतना ही कहूंगा कि एक बेहतरीन फिल्म है इसे देखना मत भूलिएगा।
Leave a Reply