कहते है सब्र का फल मीठा होता है। अपने गूगल बाबा को ही लें, ब्लॉगस्पाट के अधिग्रहण के बाद इत्ते दिनो तक कुछ नया नही दिए ब्लॉगर भाई चिल्लम चिल्ली करते रहे, उसके कान पर जूं तक ना रेंगी। ऊपर से रही सही कसर भारत सरकार ने भी नजरे इनायत करके कर दी तो साथी ब्लॉगर, ब्लॉगस्पाट को तिलान्जिली देकर वर्डप्रेस डाट काम पर आ गये। लेकिन अब शायद गूगल बाबा को कुछ नया करने की सूझी है इसलिए ब्लॉगस्पाट पर काफ़ी नए फीचर्स दिए गए है।
आइए कुछ सरसरी निगाह दौड़ाएं, नये फीचर्स पर:
- अब आप अपने गूगल वाले एकाउन्ट से भी लागिन कर सकते है।
- सबसे पहले तो रिपब्लिशिंग वाला काम खत्म हुआ, इधर पोस्ट लिखिए, उधर पब्लिश।
- यदि आप चाहे तो प्राइवेट ब्लॉगिंग शुरु कर सकते है, अपने यार दोस्तों या प्रेयसी के लिये विशेष।
- अपने RSS फीड मे विज्ञापन भी जोड़ सकते है। (ये गूगल वाले एक एक कोना बेच खाएंगे।)
- कैटेगरी से बड़ी चीज, लेबल आ गये है, एक पोस्ट कई कई लेबल मे डाली जा सकती है, ठीक जीमेल की तरह।
- अपने साइड बार को और अच्छी तरह से मैनेज कीजिए, बिना किसी कोडिंग के।
बाकी की जानकारी ब्लॉगस्पाट बनाने वालों के ब्लॉग पर देखें। यहाँ पर भी काफ़ी जानकारी है। ज्यादा जानकारी के लिए इस वीडियो को देखा जाए :
और जाते जाते, हमने एक टेस्टिंग ब्लॉग बनाया है उसे देखना मत भूलिएगा।
Leave a Reply