बीच बजरिया, लुट गयी गगरिया

हाय! हाय! जे कैसा कलजुग! भरी दोपहरिया, बीच बजरिया, लुट गयी गगरिया। दिन दहाड़े डकैती। वो भी हिन्दी चिट्ठाकारों पर।

आजकल बहुत लूटपाट होने लगी है, लोग दूसरे के लेख उठा उठा कर चैंप देते है, पत्रिका के रुप मे छाप देते है। अब इन हिन्दी कैफ़े वाले साहबान को ही लें, सारे हिन्दी चिट्ठाकारों के लेख, बिना पूर्वानुमति के चैंप दिए है। हाँ ईमानदारी तो इतनी दिखायी है कि लेखकों के नाम वही रखे है, अब बदलने का समय नही था, ये इनको ईमानदारी चोरी ही पसन्द है, ये तो हमे नही मालूम। लेकिन हम इत्ता जरुर कहेंगे कि इनको सम्बंधित लेखकों से पूर्वानुमति जरुर लेनी चाहिए थी, भले ही मौखिक रुप से ही। अभी तो ये सीधा सीधा चोरी चपाटी का मामला बनता है।


cafehindi

हमने दरोगा जी से पूछा कि क्या किया जा सकता है, तो वो बोले कि सबसे पहले तो पता लगाओ कि ये श्रीमान कौन है, हमने पता लगाया कि कोई मैथली गुप्ता ( अरे वो महान कवि मैथिली शरण गुप्त नही, वो तो अब नही रहे) दिल्ली मे ईस्ट आफ कैलाश मे पाए जाते है। अब चिट्ठाकारों को इस पर क्या एक्शन लेना है वे सम्बंधित चिट्ठाकार डिसाइड करें, हमारी रचनाएं तो इन्होने छापने लायक समझी नही। खैर! अपनी अपनी लूट की रिपोर्ट यहाँ टिप्पणी मे दर्ज कराएं।

20 responses to “बीच बजरिया, लुट गयी गगरिया”

  1. pankaj Avatar
    pankaj

    भागो ताऊ भागो अपने अपने चिट्ठों को जल्दी से छिपा दो… डकैतीयाँ शुरू हो गई है।

    लो ब्रेकिंग न्यूज़: एक और डकैती

    http://www.lyspick.com

  2. सृजन शिल्पी Avatar

    एक और चोरी की दुकान का पता चला है, http://www.lyspick.com
    इन लोगों ने चिट्ठाकारों की मेहनत को बड़ी आसानी से भुना लेने का तरीका अपनाया है, किसी से अनुमति लेने की जहमत भी नहीं उठाई। कुछ करना पड़ेगा, भाई।

  3. Pratik Pandey Avatar

    ये दोनों चोरी के माल की दुकानें एक ही साहब की जान पड़ती हैं, क्योंकि दोनों की डि‍ज़ाइन काफ़ी-कुछ मिलती-जुलती हैं। सबसे पहले तो इन श्रीमान जी को चेतावनी दी जानी चाहिए। न मानने की दशा में चिट्ठाकारों को गंभीरतापूर्वक विचार करना पड़ेगा कि क्या किया जा सकता है।

  4. Debashish Avatar

    Yeh dono sites ek hi jaisi hein aur ek hi bande ki hein. Whois se ye pata chala:

    http://www.lyspick.com/ ke karta dharta hein:
    Maithily Saran Gupta HUF (cyril@maithily.com)
    Address: A-22 Sector 34, NOIDA – 201301. (UP)
    Tel No. 011 – 26486289

    http://www.cafehindi.com/ ke karta dharta hein:
    Maithily S Gupta
    Indian CompuTrade News (psl@nde.vsnl.net.in)
    AddressL 263, Sant Nagar, East of Kailash, New Delhi 110065.
    Tel No. 11- 26486289

    Bachav ka ek tarika to yeh hei ki inko email likhein agar aapko apna content inki site per nahi dikhana hai aur doosra apni Feed mein “Full” ki jagah “Summary” posts publish karein, halanki isse aapke anya pathakon ko asuvidha hogi.

    In dodno sites mein ek antar yeh hai ki ek mein summary post kar post ki kadi di gayi hai aur doosre mein puri post “sabhar” ke nam per chaapi gayi hai. Bina anumati liye ye karna galat hai. Aflatoon ji ka kehna hai ki unko mail likh kar permission maangi gayi hai per weh izazat nahi dene waale.

  5. जीतू Avatar

    इसका त्वरित समाधान तो यह है कि अपने चिट्ठे की पोस्ट मे दूसरे चिट्ठाकारों के लिंक दीजिए, जहाँ भी हो सके, दूसरे के नाम के प्रयोग के साथ साथ लिंक जरुर दीजिए, ऐसी साइट्स बनाने वालों को पका पकाया खाने का शौंक होता है, वे लिंक को संपादित करने की जहमत नही उठाएंगे।

    सभी लोगों से निवेदन है कि अपनी पोस्ट की शेयरिंग की पालिसी अपने चिट्ठे पर प्रदर्शित करें। ताकि बाद मे कोई एक्शन लेते समय काम आए।

    दूसरा, इस तरह की स्थिति आने पर, सभी लोग सामूहिक रुप से विरोध दर्ज कराएं। सभी अपनी आँखे खुली रखें, और ध्यान दें।

  6. सृजन शिल्पी Avatar

    ये दोनों एक ही व्यक्ति की दुकानें हैं, अलग-अलग पते से रजिस्टर्ड हैं। दूसरी वाली नोएडा के पते पर रजिस्टर्ड है। सारा पता-ठिकाना मालूम कर लिया है, अब बताओ करना क्या है?
    आपलोगों की क्या राय है?

  7. सृजन शिल्पी Avatar

    इन लोगों का कहना है कि इनका प्रयोजन लाभ कमाना नहीं है। तो भइये, ये दुकानें क्यों खोली हैं? ये सारे लेख तो पहले से ही वेब पर हैं और नारद के जरिए सबको उपलब्ध हैं।
    हमलोग पहले से ही महाब्लॉग जैसी परियोजना पर काम कर रहे थे जिसमें चिट्ठाकारों की चुनिंदा पोस्टों को पत्रिका के रूप में प्रकाशित करने की योजना थी। इस संबंध में चिट्ठाकारों के बीच कई दौर की बैठक भी हुई थी। फिर ये लोग कहाँ से टपक पड़े?
    ये अनधिकार चेष्टा है, इसकी इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।

  8. आशीष Avatar

    अईयो, इसने तो मेरी दो दो दुकानो पर डाका डाला है। अच्छा तो यही होगा कि पहले इस भाई(या बहन) को चेतावनी दे दें, उसके बाद कोई दूसरा तरिका अपनाया जा सकता है।

  9. गिरिराज जोशी "कविराज" Avatar

    मुझे भी कुछ दिनों पहले ऐसे ही एक चिट्ठे का पता चला था, मेरे इनकमिंग्स लिंक्स में एक पता “जाड़े की धुप” आया तो मैं वहाँ पहुँचा। वहाँ पहुँचकर देखता हूँ कि मेरे अलावा कवि राजीव रंजन प्रसाद, कवि मनिष वन्देमातरम, कवि शैलेश भारतवासी की कविताएँ भी पुन: प्रकाशित हो चुकी है और कईंयो में तो कविता के रचियता का नाम भी नहीं दिया गया है।

    लिंक यह रहा – http://prashantmalik.wordpress.com/

    मगर मैने सोचा कि कोई हल तो है नहीं तो क्यों हाय-तौबा मचाई जाये, इसलिए चुप रहा।

  10. सागर चन्द नाहर Avatar

    मैं आप से सहमत हूँ और मैथिल गुप्त जी के इस कार्य का विरोध करता हूँ, गुप्त जी ने यह कार्य पूछ कर किया होता तो कितना अच्छा होता।

  11. सृजन शिल्पी Avatar

    मैथिली शरण गुप्त जी से टेलीफोन पर मेरी बात हुई है और मैंने उनसे दरियाफ्त किया है। उनका कहना है कि वह इसे बगैर किसी कमर्शियल इंटरेस्ट के शुरू करना चाह रहे हैं। अभी ट्रायल के रूप में शुरू किया है। कुछ लोगों से सहमति ली है। रवि रतलामी जी का नाम खास तौर पर लिया। अपने बारे में बताया कि इन्होंने कृति देव और हिन्दी के कुछ पुराने लोकप्रिय फोण्ट आदि बनाए हैं। ये मुझे मेल भेज रहे हैं। इनकी बातें सुन लेते हैं और आपलोगों को भी सूचित करते हैं। फिर जो सबकी राय होगी, किया जाएगा।

  12. मैथिली Avatar

    सर्वप्रथम नमस्कार एवं अभिनन्दन. मैंने अधिकांश चिट्ठाकारों को ई-मेल पर अनुमति मांगी है. कई बन्धुओं की अनुमति मुझे मिल चुकी है. अनेकों ने मेरे इस प्रयास को सराहा है. मै इस वेबसाईट को बिना किसी व्यावसायिक उद्देश्य के चलाना चाहता हूं. मैंने ढेरों ई-मेल अनुमति के लिये भेजी थीं तब तक मैने इसकी रूप रेखा बना रहा हूं. मेरा उद्देश्य यही है कि यह लेख आम पाठक तक पहुचें.

    जीतू जी, मैनें हर लेख में साईट का लिंक एव आभार प्रगट किया है. आपके लेख के लिये भी आभारी हूं.

    मुझे आप सबके उत्तर का इन्तजार है.
    मैथिली

  13. रवि Avatar

    मेरी रचनाओं के प्रकाशन बाबत् गुप्त जी ने पूर्व सहमति ली थी.

    वैसे भी रचनाओं को वे साभार, कड़ी सहित तथा रचनाकारों के नाम समेत पुनर्प्रकाशित कर रहे हैं – जो संभवतः चोरी की श्रेणी में नहीं आता है. चोरी तब होती है जब हमारे माल को वे अपने फ़ायदे के लिए अपने नाम से इस्तेमाल करें जैसा कि डस्क डायरी में मेरे अंग्रेज़ी चिट्ठे का हो रहा था और अभी भी अन्य दूसरे अंग्रेज़ी चिट्ठों का हो रहा है.

    फिर भी, मैथिली गुप्त जी से आग्रह है कि वे किसी भी रचना के पुनः प्रकाशन से पूर्व अनुमति तो ले ही लें. और यदि बगैर अनुमति प्रकाशित करना ही है तो सार छापें, आगे की पूरी रचना पढ़ने हेतु लिंक मूल चिट्ठे का दें.

  14. समीर लाल Avatar

    हम भी जरुर रिपोर्ट लिखवाते मगर हमारी रचनाएं तो इन्होने छापने लायक समझी ही नही। कोई तो छापो यार, तीन तीन ठो दुकानें खुली हैं, कोई तो कुछ पारखी होगा हीरे का. सब छपे बस हम और जीतु रह गये, बड़ा अकेला अकेला और तन्हा महसूस कर रहा हूँ, जीतु अगर साथ न होते तो समझो, शर्म से आज तो आत्महत्या टाईप कुछ करने का मौसम बन जाता. साधुवाद जीतु भाई, साथ निभाने के लिये.

    🙁

  15. जगदीश भाटिया Avatar

    वैसे मैंने भी कल इसे देखा था, मैं सोचा कोई चिट्ठाकार ही शायद कोई प्रयोग कर रहा है, मैं भी आज इसे चीट्ठाकार ग्रुप में उठाने वाला था 🙁

  16. सृजन शिल्पी Avatar

    मैंने चिट्ठाकारों की तरफ से मैथिली गुप्त को अपना पक्ष रखने के लिए लिखा था। उनका उत्तर आया है, जो निम्नानुसार है:

    ……………
    “सर्वप्रथम नमस्कार एवं अभिनन्दन. मैंने अधिकांश चिट्ठाकारों को ई-मेल पर अनुमति मांगी है. कई बन्धुओं की अनुमति मुझे मिल चुकी है. अनेकों ने मेरे इस प्रयास को सराहा है. मै इस वेबसाईट को बिना किसी व्यावसायिक उद्देश्य के चलाना चाहता हूं. मैंने ढेरों ई-मेल अनुमति के लिये भेजी थीं तब तक मैने इसकी रूप रेखा बना रहा हूं. मेरा उद्देश्य यही है कि यह लेख आम पाठक तक पहुचें.

    मुझे आप सबके उत्तर का इन्तजार है”.
    मैथिली
    …………

    अब चिट्ठाकार साथीगण, बताएँ कि क्या करना है, आपलोगों की क्या सलाह है? क्या इन्हें अपना कारोबार करने दें या इन्हें बगैर अनुमति वाले लेख हटाने के लिए कहें?

  17. जगदीश भाटिया Avatar

    इसकी क्या गारंटी है कि बाद में जाकर ये लोग इससे कमाई नहीं ही करेंगे ? या बाद में साईट किसी और को बेच भी सकते हैं। लेख हटाने और साईट बंद करने के लिये ही कहा जाना चाहिये। दिल्ली में मैं इस बंदे से जाकर मिलने को तैयार हूं, एक भाई कोई और साथ चले तो बेहतर है।

  18. गिरिराज जोशी "कविराज" Avatar

    शिल्पीजी

    आपकी उनसे हुई बातचित और मेल से लगता है कि कार्य अनुचित था मगर विचार उचित
    उनसे कहें कि वो मूल लेख की बजाय सार छापें और पूरा लेख पढ़ने के लिए पाठक को चिट्ठे पर भेजे
    इससे पाठक जो रूचिकर आलेख होगा उसे पढ़ने चिट्ठे पर आएगा और अरूचिकर लगेगा उसे सार पढ़कर ही चल देगा…

  19. divyabh Avatar

    सरे आम यह क्या हो रहा है…भाई आप लोग सावधानी के तरीके बताएँ…ऐसे ही डाका पड़ता रहा तो हमारी मेहनत खाली पड़ जाएगी!!

  20. सृजन शिल्पी Avatar

    हम सभी इस मुद्दे पर किसी एक स्थल पर चर्चा करें। अक्षरग्राम पर यह चर्चा चल रही है, जिसमें मैथिली गुप्त जी ने भी अपना पक्ष खुद टिप्पणी करके रखा है। आइए, हमलोग वहीं चर्चा करते हैं इस मुद्दे पर।

    http://www.akshargram.com/2007/01/31/586

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *