links for 2006-05-19

यह टेस्टिंग पोस्ट है: (दर असल मै डिलीशियस से वर्डप्रेस पर सीधे पोस्ट करने का ट्रायल ले रहा था, कुछ लिंक डाले भी, लेकिन कुछ व्यक्तिगत थे, और कुछ ऐसे ही। परिणाम आपके सामने है। लिंक अच्छे है, लेकिन आपके कितने काम के है, कह नही सकता।

5 responses to “links for 2006-05-19”

  1. राम चन्द्र मिश्र Avatar

    ये सब क्या Automation है?

  2. संजय बेंगाणी Avatar

    भाऊ, अपनी अंग्रेजी थोङी कमजोर हैं, इ सब के हैं?

  3. जीतू Avatar

    हाँ भाइयों ये टैस्टिंग थी, मैने कल कुछ सैम्पल लिंक्स डाले थे, डिलीशियस पर, अपने आप ब्लॉग पर आ जाने के लिये, ताकि जुगाड़ु लिंक का हिसाब किताब आटोमेटिक कर सकें। उसकी टैस्टिंग सफ़ल तो हो गयी, लेकिन शायद हिन्दी वाला डिस्क्रिप्शन नही आया।, वो भी आ जायेगा। थोड़ा सब्र रखिए।

    देबू दा, साथी हाथ बँटाना।

  4. SHUAIB Avatar

    जीतू जी, पहले तो आपको और अमित भाई को ढेरों बधाई,
    मैं ने कुछ दिनों पहले फोरम पर रिजस्टर किया, शायद मैंने गलती से इन्वीटशन मेल को उडा दिया। मैं पूछना ये चाह रहा था कि किया मुझे दुबारा वो इनवीटशन मेल मिल सकती है? नहीं तो मुझे दुबारा दूसरे नाम से रिजसटर करना पडेगा।
    मैं ने shuaib नाम से रिजसटर किया है और इमेल पता ये दिया था shuaib.designer@gmail.com
    क्रिपया उत्तर दें।

  5. रजनीश मंगला Avatar

    लगे रहो जीतू भाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *